Thu. Jan 23rd, 2025
    barkha sengupta biography in hindi

    बरखा बिष्ट सेनगुप्ता टीवी सीरियल और फिल्मो की जानी मानी अभिनेत्री हैं। बरखा ने अपने अभिनय की शुरुआत 2004 से शुरू की थी। बरखा ने अपने फिल्मो का सफर एक डांसर के रूप में 2010 से शुरू किया था और अभिनय 2013 से शुरू किया था। बरखा ना केवल हिंदी टीवी सीरियल और फिल्मो में ही काम करती हैं बल्कि उन्हें बंगाली फिल्मो में भी अभिनय करते हुए देखा जाता है।

    उनकी पहली बंगाली फिल्म 2010 में आई थी और फिल्म का नाम ‘दुई पृथिवी’ था। बरखा ने अपना पहला किरदार ‘उदिता’ का अभिनय किया था। उनके पहले टीवी सीरियल का नाम ‘कितनी मस्त है लाइफ’ था। बरखा ने 2019 में आई फिल्म ‘पीएम नरेन्द्रे मोदी’ में मोदी जी की बीवी का किरदार अभिनय किया था। बरखा बिष्ट बहुत जानी मानी अभिनेत्री हैं और बंगाली फिल्मो में तो इनका बोल बाला भी बहुत अच्छा चलता हैं।

    बरखा बिष्ट सेनगुप्ता का प्रारंभिक जीवन

    बरखा बिष्ट सेनगुप्ता का जन्म 28 दिसंबर 1979 को हिसार, हरयाणा में हुआ था। उनके पापा रिटायर्ड करनल हैं और माँ हाउसवाइफ हैं। बरखा की 2 बहने हैं जिनका नाम ‘अर्पणा’ और ‘सपना’ हैं। बरखा ने अपने स्कूल की पढाई ‘केंद्रीय विद्यालय फोर्टविलियम’, कोलकाता से पूरी की थी।

    इन्होने अपने ग्रेजुएशन की पढाई ‘सिम्बॉयसिस कॉलेज’, पुणे से बी.कॉम में पूरी की थी। बरखा ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत अपने कॉलेज के दिनों से ही कर दी थी। अपने मॉडलिंग के करियर को एक मुकान तक पहुंचा कर बरखा ने मुंबई आके अभिनय करने का फैसला लिया था।

    इस फैसले में उनके पापा ने उनका साथ नहीं दिया था लेकिन बरखा अपने पापा के मर्ज़ी के खिलाफ मुंबई आ गई थी जिसकी वजह से उनके पापा ने उनसे 2 महीनो तक बात नहीं की थी। 2 महीनो बाद बरखा की माँ और बहनो के समझाने पर बरखा के पापा ने उनसे बात करनी शुरू की थी। बरखा ने अभिनेत्री बनने का फैसला गलत नहीं लिया था, यह बात आज उनके पापा समझ गए हैं।

    बरखा बिष्ट सेनगुप्ता का व्यवसायिक जीवन

    बरखा बिष्ट सेनगुप्ता ने अपने अभिनय की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी। मॉडलिंग के करियर में सफलता पाने के बाद बरखा ने अभिनय की दुनिया में कदम रखने का फैसला लिया था और मुंबई आ गई थी। उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत 2004 से की थी। बरखा का पहला टीवी सीरियल ‘कितनी मस्त है लाइफ’ था जिसमे उन्होंने ‘उदिता’ का किरदार अभिनय किया था।

    इस सीरियल में बरखा के साथ पंछी बोरा, करन सिंह ग्रोवर और मानसी पारेख गोहिल ने मुख्य किरदारों को दर्शाया था। यह सीरियल एमटीवी इंडिया पर अक्टूबर 2004 से मई 2005 तक दर्शाया गया था। 2005 में बरखा ने स्टार प्लस के सीरियल ‘प्यार के दो नाम: एक राधा एक श्याम’ में मुख्य किरदार को दर्शाया था। इस सीरियल में बरखा के किरदार का नाम ‘श्यामा’, ‘राधा’ और ‘राधिका’ था।

    इनके अलावा इस सीरियल में इंद्रनील सेनगुप्ता ने मुख्य किरदार को निभाया था। यह सीरियल अप्रैल 2006 से सितम्बर 2006 तक टीवी पर दर्शाया गया था। इस सीरियल के कुल 103 एपिसोड टीवी पर दर्शाए गए थे। उसी साल बरखा ने सीरियल ‘काव्यांजलि’ में ‘अर्पिता नंदा’ का किरदार अभिनय किया था। यह सीरियल स्टार प्लस पर दर्शाया जाता था।

    2005 से 2006 तक बरखा ने स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल ‘कसौटी ज़िंदगी की’ में ‘दिया सेनगुप्ता’ का किरदार दर्शाया था। इस सीरियल के मुख्य किरदारो को श्वेता तिवारी, सज़्ज़न खान, उर्वशी ढोलकिया और रॉनित रॉय दर्शा रहे थे। सीरियल ‘कसौटी ज़िंदगी की’ के साथ साथ बरखा को सोनी टीवी के सीरियल ‘कैसा ये प्यार है’ में भी देखा गया था। इस सीरियल में बरखा ने ‘सिमोना’ का किरदार दर्शाया था।

    2006 में इन्होने स्टार वन के सीरियल ‘क्या होगा निम्मो का’ में ‘नैना’ का किरदार दर्शाया था। उसी साल बरखा ने अपना पहला टीवी शो होस्ट किया था। शो का नाम ‘पॉपकॉर्न न्यूज़’ था और इस शो को चैनल ज़ूम पर दर्शाया जाता था। 2007 में बरखा ने एक और सीरियल में मुख्य किरदार को दर्शाया था। इस सीरियल का नाम ‘बाबुल की बेटियां चली डोली सजा के’ था और बरखा के किरदार का नाम ‘अनुपमा दक्ष सिंघानिया’ और ‘टीया कपूर’ था।

    इस सीरियल में बरखा ने दो किरदारों को एक साथ दर्शाया था। यह सीरियल साहारा वन पर मई 2007 से नवंबर 2009 तक दर्शाया गया था। 2007 में ही बरखा ने स्टार प्लस के रियलिटी शो ‘नच बलिए सीजन 3’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।

    2009 में बरखा ने स्टार प्लस के सीरियल ‘सजन घर जाना है’ में ‘धानी’ का मुख्य किरदार दर्शाया था। बरखा से पहले ‘धानि’ का किरदार अभिनेत्री ‘नेहा सक्सेना’ अभिनय कर रही थी, बाद में नेहा के सीरियल को छोड़ने के बाद यह किरदार बरखा बिष्ट ने अभिनय किया था। यह सीरियल अगस्त 2009 से जून 2010 तक टीवी पर दर्शाया गया था। इस सीरियल के कुल 233 एपिसोड टीवी पर दर्शाए गए थे।

    बरखा ने कुछ समय तक अलग अलग सीरियल में छोटे छोटे कुछ किरदारों को दर्शाया था लेकिन 2014 में एक बार फिर बरखा को सीरियल ‘तुम साथ हो जब अपने’ में मुख्य किरदार में देखा गया था। यह सीरियल सोनी पल पर दर्शाया गया था और बरखा के किरदार का नाम ‘मरियम था। यह सीरियल सितम्बर 2014 से दिसंबर 2014 तक ही दर्शाया गया था। 2015 से 2017 तक बरखा ने सोनी टीवी के सीरियल ‘संकटमोचन महाबली हनुमान’ में ‘अंजनी’ का किरदार अभिनय किया था।

    2016 में बरखा को स्टार प्लस के सीरियल ‘नामकरण’ में ‘आशा मेहता’ और ‘आएशा हैदर’ के रूप में देखा गया था। 2017 में बरखा को सोनी सब के सीरियल ‘तेनाली रामा’ में ‘काली माँ’ का किरदार अभिनय करते हुए भी देखा गया था। 2018 में बरखा बिष्ट ने सब टीवी के सीरियल ‘पार्टनर्स – ट्रबल हो गए डबल’ में ‘शिखा’ का किरदार अभिनय किया था।

    इसके अलावा बरखा को उसी साल &टीवी के सीरियल ‘लाल इश्क़’ में ‘शालू’ का किरदार अभिनय करते हुए, सब टीवी के सीरियल ‘श्रीमान श्रीमती फिर से’ में ‘प्रेमा शामिनी’ का किरदार अभिनय करते हुए और स्टार भारत के सीरियल ‘काल भैरव रहस्य 2’ में ‘भैरवी’ का किरदार अभिनय करते हुए देखा गया था। बरखा को सीरियल ‘चन्द्रगुप्त मौर्य’ में भी देखा गया था जिसमे उन्होंने ‘तारिणी’ का किरदार दर्शाया था। यह सीरियल सोनी टीवी पर दर्शाया जाता है।

    बरखा बिष्ट सेनगुप्ता के फिल्मो के सफर के बारे में बात करे तो उन्होंने 2010 में आई हिंदी फिल्म ‘राजनीति’ में ‘इश्क़ बरसे’ आइटम गाने पर डांस किया था। यह फिल्म वैसे तो बरखा की हिंदी फिल्मो में सबसे पहली फिल्म थी लेकिन इस फिल्म में बरखा ने अभिनय नहीं किया था।

    बरखा ने अपने अभिनय के द्वारा डेब्यू कि हुई हिंदी फिल्म ‘गोलियों की रास लीला – रामलीला’ थी। यह फिल्म मशहूर निर्देशक ‘संजय लीला भंसाली’ द्वारा निर्देश की गई फिल्म थी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने मुख्य किरदार को दर्शाया था। इस फिल्म में बरखा के किरदार का नाम ‘केसर’ था। बरखा ने कुछ बंगाली फिल्मो में भी अभिनय किया है जिनमे से उनकी सबसे पहली फिल्म ‘दुइ पृथिवी’ थी।

    इस फिल्म के अलावा बरखा बिष्ट ने बंगाली फिल्म ‘आमी सुभाष बोल्छी’, ‘विलन’, ‘एक्शन’ और ‘ब्लैक’ में भी अपना अभिनय दर्शाया था। बरखा को आखरी बार हिंदी फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ में मोदी जी की बीवी का किरदार अभिनय करते हुए देखा गया था।

    बरखा बिष्ट द्वारा अभिनय किए गए सीरियल, शोज और उनके किरदार

    • 2004 – 2005, एमटीवी इंडिया के सीरियल ‘कितनी मस्त है जिंदगी’ में ‘उदिता’ का किरदार।
    • 2005, स्टार प्लस के सीरियल ‘प्यार के दो नाम: एक राधा, एक श्याम’ में  ‘श्यामा’, ‘राधा’ और ‘राधिका’ का किरदार।
    • 2005, स्टार प्लस के सीरियल ‘काव्यांजलि’ में ‘अर्पिता नंदा’ का किरदार।
    • 2005 – 2006, स्टार प्लस के सीरियल ‘कसौटी ज़िन्दगी की’ में ‘दीया सेनगुप्ता’ का किरदार।
    • 2005 – 2006, सोनी टीवी के सीरियल ‘कैसा ये प्यार है’ में ‘सिमोन’ का किरदार।
    • 2006, स्टार वन के सीरियल ‘क्या होगा निम्मो का’ में ‘नैना’ का किरदार।
    • 2006, ज़ूम चैनल के शो ‘पॉपकॉर्न न्यूज़’ में होस्ट का काम किया था।
    • 2007, साहारा वन के सीरियल ‘बाबुल की बिटियां  चली डोली साजा के’ में ‘अनुपमा दक्ष सिंघानिया’ और ‘टिया कपूर’ का किरदार।
    • 2007, स्टार प्लस के डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 3’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2010, स्टार प्लस के सीरियल ‘सजन घर जाना है’ में ‘धानी अम्बर रघुवंशी’ का किरदार।
    • 2012, सोनी टीवी के शो ‘कॉमेडी सर्कस के अजूबे’ में होस्ट का काम किया था।
    • 2013, सोनी टीवी के सीरियल ‘परवरिश- कुछ खट्टी कुछ मीठी’ में ‘पिंकी’ का किरदार।
    • 2013, बिंदास चैनल के शो ‘ये है आशिकी’ में ‘अंग्रेजी के प्रोफेसर’ का किरदार।
    • 2014, सोनी पल के सीरियल ‘तुम साथ हो जब अपने’ में ‘मरियम’ का किरदार।
    • 2015 – 2017, सोनी टीवी के सीरियल ‘संकटमोचन महाबली हनुमान’ में ‘अंजनी’ का किरदार।
    • 2016 – 2017, स्टार प्लस के सीरियल ‘नामकरण’ में ‘आशा मेहता’ और ‘आयशा हैदर’ का किरदार।
    • 2017, सब टीवी के सीरियल ‘तेनाली रामा’ में ‘काली माँ’ का किरदार।
    • 2018, सब टीवी के सीरियल ‘पार्टनर्स – ट्रबल हो गए डबल’ में ‘शिखा’ का किरदार।
    • 2018, &टीवी के सीरियल ‘लाला इश्क’ में ‘शालू’ का किरदार।
    • 2018, सब टीवी के सीरियल ‘श्रीमान श्रीमति फ़िर से’ में ‘प्रेमा शालिनी’ का किरदार।
    • 2018, स्टार भारत के सीरियल ‘काल भैरव रहस्य (सीजन 2)’ में ‘भैरवी’ का किरदार।
    • 2019, सोनी टीवी के सीरियल ‘चंद्रगुप्त मौर्य’ में ‘तारिणी’ का किरदार।

    बरखा बिष्ट द्वारा अभिनय किए गए फिल्म

    • 2010, हिंदी फिल्म ‘राजनीती’ में आइटम गाने ‘इश्क बरसे’ में में डांस किया था।
    • 2010, बंगाली फिल्म ‘दुइ पृथिवी’ में आइटम नंबर पर डांस किया था।
    • 2011, नगली फिल्म ‘आमी शुभाष बोलछी’ में ‘चारुलता बोस’ और ‘बी चारु’ का किरदार।
    • 2013, हिंदी फिल्म ‘गोलियोन की रासलीला राम-लीला’ में ‘केसर’ का किरदार।
    • 2013, बंगाली फिल्म ‘विलन’ में अभिनय किया था।
    • 2014, हिंदी फिल्म ‘सम्राट एंड कंपनी’ में ‘रेवती’ का किरदार।
    • 2014, बंगाली फिल्म ‘एक्शन’ में ‘राका’ का किरदार।
    • 2015, बंगाली फिल्म ‘ब्लैक’ में आइटम नंबर पर डांस किया था।
    • 2019, हिंदी फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ में मोदी जी की पत्नी का किरदार।

    बरखा बिष्ट सेनगुप्ता का निजी जीवन

    बरखा बिष्ट के लव लाइफ की बात करें तो बरखा ने सबसे पहले टीवी अभिनेता ‘करन सिंह ग्रोवर’ को डेट करना शुरू किया था। दोनों ने सगाई भी कर ली थी लेकिन शादी होने से पहले ही उन दोनों के बीच बहुत दूरियां बढ़ गई थी और आखिरकार उन दोनों ने अपने इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया था। दोनों ने अपनी सगाई तोड़ दी थी।

    ब्रेकअप के बाद बरखा ने अभिनेता ‘इंद्रनील सेनगुप्ता’ को कुछ समय तक डेट किया था, उसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी। इन दोनों की शादी मार्च 2008 में हुई थी। बरखा और इंद्रनील की मुलाकात ‘प्यार के दो नाम: एक राधा, एक श्याम’ के सेट पर हुई थी। इस सीरियल के अलावा दोनों ने ‘बाबुल की बेटियां चली डोली साजा के’ में भी साथ में काम किया था।

    बरखा ने अक्टूबर 2011 में एक बच्ची को जन्म दिया था जिसका नाम उन्होंने ‘मीरा’ रखा था। फिलहाल बरखा अपने पति इंद्रनील और बेटी मीरा के साथ अपना जीवन बहुत बेहतरीन तरीके से सम्हाल रही हैं।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *