बॉलीवुड में चल रहे बायोपिक के दौर में अब एक और बायोपिक दर्शको को जल्द देखने को मिल सकती है और इस बार बायोपिक होगी एक गायक की। संगीत के शहंशाह बप्पी लाहिरी ने IANS से बात करते हुए बताया कि उनकी ज़िन्दगी पर फिल्म बनाने के लिए कई लोगों ने उनसे संपर्क किया है मगर अभी तक उन्होंने कोई फैसला नहीं किया है। हालांकि, उन्होंने इस बात पर मुहर लगा दी है कि उनकी बायोपिक की शूटिंग इसी साल शुरू होगी।
उनके मुताबिक, “हां, कई सारे लोगों ने मेरी ज़िन्दगी पर फिल्म बनाने के लिए मुझसे संर्पक किया है मगर मैंने अभी तक कुछ भी तय नहीं किया है। बायोपिक इस साल शुरू हो जानी चाहिए।”
इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि बॉलीवुड में कौनसा अभिनेता उनके किरदार को बड़े पर्दे पर जीवित करने के लायक लगता है। उन्होंने कहा-“अभिनेता रणवीर सिंह शायद मेरा युवा संस्करण निभा सकते हैं। जैसे 1970, 80 और 90 के दशक का समय।”
वैसे जितना बप्पी लाहिरी अपनी बायोपिक में रणवीर को देखने के लिए उत्साहित हैं, रणवीर पहले से ही खुद को बप्पी दा का फैन घोषित कर चुके हैं और उन्होंने पिछले साल 63वे फिल्मफेयर अवार्ड में संगीतकार-गायक को श्रद्धांजलि भी दी थी। उन्होंने बप्पी दा के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की जिसे आप यहाँ देख सकते हैं-
https://www.instagram.com/p/BeMArkzhxmM/?utm_source=ig_web_copy_link
भले ही बप्पी लाहिरी की बायोपिक को अभी तक ग्रीन सिग्नल ना मिला हो मगर रणवीर जल्द प्रसिद्ध कपिल देव की बायोपिक ’83’ में शीर्षक किरदार के रूप में नज़र आने वाले हैं। कबीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म में 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा हासिल किये वर्ल्ड कप के ख़िताब के बारे में दिखाया जाएगा।