आयुष्मान खुराना की फ़िल्म ‘बधाई हो‘ तो बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम ही नहीं ले रही है। पिछले हफ्ते फ़िल्म ने ‘राज़ी’ की कमाई को पीछे छोड़ दिया था और अब फ़िल्म ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
https://www.instagram.com/p/Bqb1-oqHD9_/
अपने छठवें सप्ताहांत पर फ़िल्म ने 3.95 करोड़ की कमाई और करते हुए ‘स्त्री’ की कुल कमाई [130 करोड़ रुपए] को पीछे छोड़ दिया है। फ़िल्म ने 132.35 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। ‘बधाई हो‘ अपने साथ चल रही फ़िल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म है।
#BadhaaiHo is a ONE-HORSE RACE… Now heads towards ₹ 140 cr [+/-]… This one is not slowing down soon… [Week 6] Fri 1.05 cr, Sat 1.35 cr, Sun 1.55 cr. Total: ₹ 132.35 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 26, 2018
#BadhaaiHo biz at a glance…
Week 1: ₹ 66.10 cr [8 days; released on Thu]
Week 2: ₹ 28.15 cr
Week 3: ₹ 15.35 cr
Week 4: ₹ 10.80 cr
Week 5: ₹ 8 cr
Weekend 6: ₹ 3.95 cr
Total: ₹ 132.35 cr
India biz.
BLOCKBUSTER.— taran adarsh (@taran_adarsh) November 26, 2018
फ़िल्म ‘बधाई हो’ कम लागत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म भी बन गई है। इसने ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ ‘राज़ी’ आदि फ़िल्मों की कमाई को पीछे छोड़ दिया है।
जहां कम लागत की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं वहीं ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान’ जैसी बॉलीवुड की सबसे महंगी फ़िल्में दर्शक और पैसे बटोर पाने में नाकामयाब साबित हुई हैं।
शनिवार को ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान’ ने केवल 30 करोड़ की कमाई की है और फिलहाल इसकी कुल कमाई 149.97 करोड़ है। हर बीते दिन के साथ दोनों फ़िल्म की कमाई के आंकड़ों में अंतर कम होता जा रहा है।
#ThugsOfHindostan
[Week 2]
#Hindi: ₹ 8.79 cr#Tamil + #Telugu: ₹ 23 lakhs#Hindi + #Tamil + #Telugu *2-week total*: ₹ 149.42 cr.#TOH— taran adarsh (@taran_adarsh) November 23, 2018
आपको यह फ़िल्म कैसी लगी कमेंट करें और हमें बताएं।
यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह को दीपिका पादुकोण लगती हैं विश्व की सबसे सुन्दर महिला
nice post and cover sakshi ji.
धन्यवाद