Thu. Aug 28th, 2025
अमेज़न फ्लिपकार्ट

अमेज़न की ‘द ग्रेट इंडियन‘ सेल और फ्लिपकार्ट की ‘बिग बिलियन डे‘ सेल की शुरुआत हो चुकी है। 10 अक्टूबर से शुरू हुईं दोनों सेल में से फ्लिपकार्ट की सेल 14 अक्टूबर व अमेज़न की सेल 15 अक्टूबर तक चलेगी। इस दौरान दोनों ही कंपनियां अधिक से अधिक ग्राहकों को लुभाने के लिए जबर्दस्त ऑफर पेश कर रहीं हैं।

इस बार दोनों ही कंपनियों की सेल में मुख्य आकर्षण स्मार्टफोनों की बिक्री है। स्मार्टफोन की सेल को लेकर दोनों ही कंपनियों ने अपने जबर्दस्त ऑफर बाज़ार में उतारे हैं।

इस दौरान इन पाँच दिनों में ये दोनों कंपनियां देश की कुल स्मार्टफोन बिक्री का 85% हिस्सा कवर करेंगी। अपने ग्राहकों को रिझाने के लिए इस बार दोनों ही कंपनियों ने अधिक कैशबैक, नो कॉस्ट ईएमआई, फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट व फ्री एक्स्टेंडेड वारंटी की सुविधा दे रखी है।

इस बार एक ओर फ्लिपकार्ट जहां अधिक संख्या में बड़ी रेंज के साथ स्मार्टफोन बेंच रही है, वहीं अमेज़न ने महँगे और प्रीमियम स्मार्टफोनों पर अपना ध्यान टिकाया है।

इसी के साथ अनुमान है कि इन्हीं 5 दिनों में ये दोनों कंपनियां कुल मिलाकर 1 अरब डॉलर का व्यवसाय कर डालेंगी।

यह भी देखें : इस सेल स्मार्टफोन के मामले में अमेज़न और फ्लिपकार्ट में क्या है खास

हालाँकि इन दोनों ही कंपनी की सेल को देखते हुए देश में छोटे स्मार्टफोन विक्रेताओं के व्यवसाय पर बहुत ही बुरा असर पड़ेगा। एक ओर जहाँ इन व्यापारियों को त्योहारों में अच्छी बिक्री की उम्मीद होती है, वहीं ये दोनों ही कंपनियां उनकी इस उम्मीद पर अपनी सेल के चलते ग्रहण लगा दे रहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *