Thu. Apr 25th, 2024
    अमेज़न फ्लिपकार्ट

    हर बार की तरह ही इस बार त्योहारों के सीज़न में अमेज़न अपनी ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ और फ्लिपकार्ट ‘बिग बिलियन डे’ को लेकर हाज़िर है। दोनों ही कंपनियों की सेल 10 अक्टूबर से शुरू होंगी, लेकिन फ्लिपकार्ट की ‘बिग बिलियन डे’ 14 अक्टूबर तक ही रहेगी, जबकि अमेज़न की ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ 15 अक्टूबर तक चलेगी।

    इन दोनों ही सेल में आपको लगभग सभी उत्पादों पर छूट मिलेगी, लेकिन कुछ उत्पाद जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, फ़ैशन, स्मार्टफोन व घरेलू उत्पादों में अधिक छूट देखने को मिल सकती है।

    स्मार्टफोन के मामले में अमेज़न की ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल’ में क्या है खास?

    अमेज़न की सेल में वन प्लस 6 आप 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जिसमें आपको इसके वास्तविक मूल्य 34,999 रुपये से 5,000 रुपये कम देने होंगे। हालाँकि ये ऑफर 64 जीबी स्टोरेज़ वाले वैरिएंट पर उपलब्ध है।

    इसी के साथ विवो वी9 प्रो को भी इस दौरान लॉंच किया जाएगा, जिससे सबसे पहले अमेज़न के प्राइम ग्राहकों के लिए लाया जाएगा। डिस्काउंट के बाद विवो वी9 प्रो आपको 17,999 रुपये का पड़ेगा।

    इसी के साथ सेल में रेडमी वाई2, ऑनर 7सी, ऑनर प्ले, रियलमी 1, और विवो वाई83 आपको अच्छे खासे डिस्काउंट के बाद मिल जाएंगे।

    क्या दे रहा है फ्लिपकार्ट का ‘बिग बिलियन डे’?

    स्मार्टफोन के मामले में फ्लिपकार्ट की ‘बिग बिलियन डे’ आपको कई सारी डील दे रहा है। जिसके तहत ऑनर 9एन 3 जीबी रैम और 32 जीबी मेमोरी वाला वैरिएंट 9,999 रुपये में उपलब्ध होगा। वहीं इसका वास्तविक मूल्य 13,999 रुपये है। इसी का 4जीबी रैम और 64जीबी मेमोरी वाला वैरिएंट 11,999 में उपलब्ध होगा। इसका वास्तविक मूल्य 16,999 रुपये है।

    ऑनर 7ए 1 हज़ार रुपये के डिस्काउंट के साथ 7,999 रुपये का मिलेगा, जिसका वास्तविक मूल्य 8,999 रुपये है। इसी तरह ऑनर10 8,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 24,999 रुपये में उपलब्ध होगा।

    ऑनर के अलावा लेनावो के8 प्लस 6,999 रुपये में (जिसकी कीमत 10,999 है) उपलब्ध होगा। मोटो एक्स4 जिसकी कीमत 20,999 रुपये है वो आपको 10,999 रुपये में मिलेगा। ओप्पो ए71 जिसकी कीमत 10,990 रुपये है, आपको 6,990 रुपये का मिलेगा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *