Sun. Dec 29th, 2024
    अक्षत

    नई दिल्ली, 5 जुलाई (आईएएनएस)| ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’, ‘द एलेन डेजेनेरेस शो’ से लेकर ‘ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट’ तक 14 वर्षीय अक्षत सिंह अपने नृत्य से लाखों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुके हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब लोग उनके अधिक वजन की वजह से उनके सपने को अनदेखा कर देते थे।

    ऐसे भी टीचर्स थे जिन्हें अक्षत की काबिलियत पर शक था। अक्षत भोर में अभ्यास के लिया जाया करते थे ताकि कोई उनका मजाक न बना पाए। ये सबकुछ उनके मोटापे की वजह से था, लेकिन अक्षत ने भी सबको गलत साबित करने का ठान लिया था।

    अक्षत ने आईएएनएस को बताया, “जब मैं छोटा था, मैं वास्तव में काफी मोटा था। हर कोई मुझसे कहता था, ‘तुम डांस नहीं कर सकते और तुम अपनी जिंदगी में कुछ नहीं कर सकते।’ उस वक्त से मैंने अपने पिता से सिर्फ कहा कि ‘मैं डांस करना चाहता हूं और सबको यह दिखाना चाहता हूं कि मोटे लोग भी नाच सकते हैं।”‘

    अक्षत ने यह भी कहा, “मैंने बहुत कड़ी मेहनत की। मेरे दोस्तों ने मुझे प्रोत्साहित किया। मेरे माता-पिता, मेरे स्कूल और मेरे गुरू ने मेरी मदद की। उनकी मदद की वजह से मैं सबको यह दिखा पाया कि मोटे लोग भी डांस कर सकते हैं।”

    अक्षत ‘ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट’ में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं जिसका प्रसारण कलर्स इन्फिनिटी में हुआ था।

    एक घटना को याद करते हुए अक्षत ने बताया, “जब मैं डांस क्लास गया, टीचर ने कहा, ‘यह मोटा लड़का है, मुझे नहीं लगता कि यह डांस भी कर सकता है’ उस दिन से, मेरे दिमाग में एक बात थी कि मैं हर किसी को दिखाना चाहता हूं कि मोटे लोग भी डांस कर सकते हैं।”

    अक्षत ने आगे कहा, “इसके पीछे काफी कड़ी मेहनत थी। मैं भोर में 4-5 बजे के करीब मैदान में जाता था क्योंकि 6-7 बजे दूसरे लोग आ जाते और मुझे यह कहकर चिढ़ाते कि मैं मोटा हूं।”

    साल 2014 में अक्षत सलमान खान के मशहूर गाने ‘ओ ओ जाने जाना’, ‘तेरा ही जलवा’ और ‘ढिंका चिका’ पर अपनी डांस वीडियो से वायरल हुए थे। जब ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के मंच पर अक्षय अपने खिलौने की बाइक और पुलिस की वर्दी में आए तो उन्होंने न केवल जजों को इम्प्रेस किया बल्कि भारतीय दर्शकों के दिलों को भी छू लिया।

    अक्षत, सलमान खान और माइकल जैक्सन को अपना आदर्श मानते हैं।

    रिएलिटी टीवी शो से अपने वीडियो से मशहूर होने के बाद से अक्षत को एलेन डेजेनेरेस द्वारा उनके शो में एक मेहमान के तौर पर आमंत्रित किया गया। अक्षत साल 2017 में स्टीव हार्वे के ‘लिटिल बिग शॉर्ट्स’ में भी दिख चुके हैं। हाल ही में ‘ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट’ में भी अपने डांस से अक्षत ने सबको मोहित किया।

    कल तक जिस चीज को लेकर लोग अक्षत का मजाक उड़ाते थे, आज वही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।

    हालांकि अक्षत अपना वजन घटाना नहीं चाहते हैं क्योंकि उन्हें खाना बेहद पसंद है और वह अपने वजन से खुश हैं।

    अक्षय का सबसे बड़ा सपना ‘डांस की दुनिया में सचिन तेंदुलकर’ बनना है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *