Tue. Nov 5th, 2024
    फेसबुक बैंकिंग सेवा

    फेसबुक ने घोषणा की है कि वह लंदन स्थित अपने नए ऑफिस में आने वाले साल में 800 लोगों को नौकरी देगा। इसमें मुख्य रूप से इंजिनियर होंगे। इन नौकरियों के बाद लंदन में स्थित फेसबुक ऑफिस में कर्मचारियों की संख्या 2300 हो जायेगी।

    फेसबुक के एशिया, यूरोप और मध्य पूर्वी इलाकों के अध्यक्ष निकोला मेंडलसन ने ब्रिटेन को तकनीकी कंपनी स्थापित करने के लिए एक बेहतर जगह मानी है। इसके अलावा कंपनी ने फैसला किया है कि वे लंदन स्थित अपने मुख्य कार्यालय में छोटी स्टार्टअप को काम करने का मौका देगी।

    मेंडलसन ने बताया, “ब्रिटेन में स्टार्टअप वातावरण और इंजीनियरिंग की पढ़ाई काफी अच्छी मानी जाती है, जिससे यहाँ एक तकनीकी कंपनी स्थापित करने में आसानी होगी।” इस फैसले के साथ मेंडलसन ने कहा कि फेसबुक ब्रिटेन को लेकर काफी गंभीर है।

    आपको बता दें ब्रिटेन में इस समय फेसबुक के सामने काफी चुनोतियाँ हैं। हाल ही में ब्रिटेन में यह खबर फैली थी, कि कुछ रुसी हैकर कई सोशल मीडिया वेबसाइट का गलत इस्तेमाल कर ब्रिटेन की राजनीति में दखलअंदाजी कर रहे हैं। इस कारण से ब्रिटेन के अधिकारी जल्द ही वाशिंगटन जाकर विभिन्न सोशल मीडिया वेबसाइट जैसे ट्विटर, फेसबुक आदि की जांच कर सकते हैं।

    ब्रिटेन में इस अव्यवस्था के बावजूद भी फेसबुक समेत अन्य कंपनियां यहाँ निवेश करने के लिए राजी हो रही हैं। ब्रेक्सिट का भी अभी तक अंतिम फैसला नहीं आया है। इसपर ब्रिटेन के चांसलर फिलिप हम्मोंद ने कहा, “यह हमारे देश में आत्मविश्वास दिखाता है कि फेसबुक जैसी बड़ी कंपनियां यहाँ निवेश करना चाहती हैं।”

    फेसबुक के इस फैसले के बाद लंदन में फेसबुक कर्मचारियों की कुल संख्या 2300 हो जायेगी और यह अमेरिका से बाहर फेसबुक का सबसे बड़ा इंजीनियरिंग केंद्र बन जायेगा।

    हाल के समय में ब्रिटेन की सरकार ने देश में तेज और होशियार लोगों को आने पर आत्मविश्वास दिखाया है। सरकार ने बाहरी कर्मचारियों के वीसा संख्या को दोगुना करने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले से तेज तर्रार लोग ब्रिटेन में काम के लिए आ सकेंगे, जिससे ज्यादा से ज्यादा कंपनियां यहाँ निवेश करेंगी।

    पिछले कुछ समय में ही फेसबुक, स्नेपचैट समेत कई कंपनियां यहाँ निवेश की घोषणा कर चुकी हैं। एप्पल ने तो लंदन में 500,000 वर्ग फूट की जमीन भी किराए पर ले ली है, जिससे वह यहाँ काम शुरू कर सके। इसके अलावा गूगल ने भी लंदन में ऑफिस खोलने की घोषणा कर दी है। गूगल का कहना है कि साल 2020 तक वह लंदन में एक नया मुख्यालय शुरू करेगा, जिसके तहत 3000 लोगों को नौकरियां मिल सकती है।

    जाहिर है फेसबुक के इस फैसले के बाद सिर्फ अमेरिका में ही नहीं, बल्कि अन्य देशों में भी फेसबुक की पकड़ मजबूत हो सकेगी। पिछले कुछ सालों में फेसबुक ने भारत, चीन, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप आदि कई देशों में अपने मुख्यालय खोले हैं। कंपनी की लगातार कोशिश है कि उभरते हुए बाजारों में निवेश पर ध्यान दिया जाए।

    फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने भी हाल ही में कहा था कि उनकी कंपनी दुसरे श्रेणी के देशों में अपनी पकड़ जमाने की कोशिश कर रही है। मार्क का मानना है कि फेसबुक की योजना विश्व के हर व्यक्ति को अपने से जोड़ने की है। ऐसे में फेसबुक की लगातार कोशिश है कि ना सिर्फ अमेरिका, बल्कि अन्य देशों में भी अपनी पकड़ को मजबूत किया जाए।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।