Wed. Apr 24th, 2024
    रेलवे सुरक्षाकर्मी के लिए सीटें फिक्स

    रेलगाड़ियों में टीटीई की तरह अब गर्वनमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) तथा रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों के लिए भी सीट आरक्षित होगी, जिससे आपातकाल में जरूरतमंद यात्री इनसे संपर्क कर सकेंगे। पहली बार भारतीय रेलवे ने टिकट जांच करने वाले कर्मचारी (टीसी) को क्लोडज्ड यूजर ग्रुप प्रणाली की सुविधा मिली है।

    जानें, क्या है सीयूजी सिस्टम

    इस सिस्टम के जरिए किसी भी आपात स्थिति में टीसी मोबाइल के जरिए अपने वरिष्ठतम अधिकारी से तुंरत बात कर स​केगा। यही नहीं सीयूजी नामक इस टेलिफोन सुविधा से यह कर्मचारी अपने कार्यों को बेहतर ढंग पूरा करने में सक्षम होगा। रेलवे के जिन कर्मचारियों के पास सीयूजी सिम कार्ड उपलब्ध होगा, वो अपने जरूरत के हिसाब संबंद्ध अधिकारी से फौरन संपर्क कर सकेंगे।

    इस सिम से एक महीने में केवल 300 रूपए तक की लागत की कॉल की जा सकती है। इससे अधिक लागत की कॉल करने पर पैसा संबंधित स्टाफ को देना होगा।  रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर सीयूजी सुविधा की शुरूआत की है। इस सुविधा के जरिए यात्री किसी भी प्रतिकूल हालात तथा आपातकालीन स्थिति में सबसे पहले टीसी, जीआरपी तथा आरपीएफ से तुरंत संपर्क करने में सक्षम हो सकेंगे।

    एस1 में सीट संख्या 63 सुरक्षाकर्मियों के लिए आरक्षित

    रेलवे बार्ड ने पिछले हफ्ते एक परिपत्र जारी किया, जिसके अनुसार ट्रेन में ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों की संख्या के आधार कोच में पर्याप्त सीटें आरक्षित होनी चाहिए। 21 नंवबर को जारी रेलवे बार्ड के परिपत्र के अनुसार जिस ट्रेन में जीआरपी या आपीएफ स्टाफ यात्रा कर रहा है, उस ट्रेन के स्लीपर क्लास की बोगी नं एस1 में सीट संख्या 63 इन सुरक्षाकर्मियों के लिए आरक्षित होगी।

    आप को जानकारी के लिए बता दें कि यदि ट्रेन जीआरपी ड्यटी पर तैनात है, यह सीट उसके लिए आरक्षित होगी, जबकि आरपीएफ की ट्रेन में मौजूदगी होने पर स्लीपर क्लास में एक बर्थ इनके लिए निर्धारित होगी। यदि ट्रेन आरपीएफ अथवा जीआरपी के सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं हैं, इस परिस्थिति में उनके लिए कोई सीट ​आरक्षित नहीं होगी।

    रोस्टर के अनुसार यदि रेलगाड़ी में टीसी स्टाफ की संख्या कम है, तो निर्धारित बर्थ की संख्या कम की जा सकती है। टीटीई जिनके लिए पहले से ही विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों जैसे राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, जन-शताब्दी एक्सप्रेस में सीट आरक्षित थी, इनके अब दुरंतो, हुसमफेर और सुविधा स्पेशल ट्रेनों में भी सीटें आरक्षित होंगी। रेलवे विभाग के अनुसार टीसी, जीआरपी, आरपीएफ सुरक्षाकर्मियों के लिए एक सीट आरक्षित होने पर जरूरत पड़ने पर इन पुलिसकर्मियों को ढूढ़ना बिल्कुल आसान होगा।