फेसबुक का कहना है कि वह बैंकों के साथ मिलकर काम कर रही है, जिससे विभिन्न बैंकिंग सेवाओं से फेसबुक से जोड़ा जा सके।
फेसबुक नें अभी के लिए यह योजना अमेरिका में बनायी है। कंपनी नें विभिन्न बैंकों से ग्राहकों की बैंक डिटेल, खाता नंबर आदि मांगी है, जिससे इन जानकारियों को फेसबुक के मेसेंजेर पर इसे डाला जा सके।
इसकी मदद से ग्राहक अपना बैंक बैलेंस आदि फेसबुक मेसेंजेर से ही पता कर सकते हैं।
दरअसल फेसबुक का कहना है कि वह किसी प्रकार की वित्तीय सेवाओं को आरम्भ नहीं कर रहा है, लेकिन सिर्फ खाता नंबर को अपने नेटवर्क के साथ जोड़ रहा है।
कंपनी नें आगे कहा कि यदि कोई ग्राहक अपने बैंक से बात करना चाहता है, तो वह फेसबुक के जरिये ही ऐसा कर पायेगा और इसके लिए फोन की जरूरत नहीं पड़ेगी।
फेसबुक नें अपने बयान में कहा,
अन्य ऑनलाइन कंपनियों की तरह हम बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनियों के साथ साझेदारी करेंगे, जिससे ग्राहक अपना अकाउंट मैनेज कर पाएं।
बैंकों नें हालाँकि इस योजना पर संदेह जताया है। कुछ बैंकों नें कहा है कि पब्लिक में ऐसी जानकारी देना सही नहीं है, क्योंकि ऐसी जानकारी लीक हो सकती है।
जाहिर है कुछ समय पहले ही कैंब्रिज अनालिटिका नामक एक कंपनी नें फेसबुक से करोड़ों लोगों की जानकारी चुराई थी। इसके बाद से ही फेसबुक सवालों के घेरे में है।
इसी के चलते हाल ही में कंपनी के शेयर बुरी तरह से गिर गए थे।
क्या भारत में भी होगी शुरुआत?
भारत में फेसबुक नें पहले ही व्हाट्सप्प के जरिये वित्तीय सेवाओं को शुरू करने की बात कह दी है।
जाहिर है भारत में वित्तीय सेवाओं का बाजार काफी बड़ा है और फेसबुक भी इसमें अपनी हिस्सेदारी जमाने की कोशिश कर रहा है।
ऐसे में यह साफ़ है कि कंपनी व्हाट्सप्प के जरिये ही इस क्षेत्र में कदम रखेगी।