फेसबुक ने कल एक बड़ी घोषणा करते हुए अजित मोहन को फेसबुक इंडिया का हेड बनाया है। अजित मोहन इससे पहले हॉटस्टार से जुड़े हुए थे। हॉटस्टार, स्टार इंडिया की वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस है।
इस नयी जिम्मेदारी के साथ ही अजित मोहन अब फेसबुक इंडिया की सीनियर लीडरशिप का नेतृत्व करेंगे। इसी के साथ अजित मोहन पर अब फेसबुक के विज्ञापन तथा सरकार से रिश्तों सम्बन्धी फैसलों की मुख्य जिम्मेदारी होगी।
फेसबुक पहले भी ये बात कई बार दोहरा चुका है कि भारत उसके लिए सबसे बड़ा बाज़ार है और इसके कंपनी किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। अजित मोहन की नियुक्ति उसी उद्देश्य का हिस्सा है।
अजित मोहन के भारतीय होने साथ ही उन्हें कॉर्पोरेट जगत में काम करने का लम्बा अनुभव है, निश्चित ही फेसबुक को इससे फायदा पहुंचेगा।
हालाँकि अजित मोहन फेसबुक की ही व्हाट्सएप व इंस्टाग्राम का हिस्सा नहीं होंगे। ये बात अचरज से भरी हुई है कि इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के लिए भारत एक बहुत बड़ा बाजार है लेकिन अभी तक फेसबुक ने भारत में दोनों ही कंपनियों में किसी भी हेड की नियुक्ति नहीं की है।
फेसबुक ने कहा कि “भारत हमेशा से ही फेसबुक के लिए जरूरी रहा है, यहाँ पर निवेश करना इतना आसान नहीं है। हमारा उद्देश्य फेसबुक को एक कम्युनिटी के रूप में स्थापित करना है। अजित के अनुभव की गहराई हमें इस उद्देश्य को पूरा करने में मदद करेगी।”
इसके पहले फेसबुक इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर उमंग बेदी ने करीब एक साल पहले इस्तीफ़ा दे दिया था। उन्होंने फेसबुक को करीब 15 महीनों तक अपनी सेवाएं दी थी। तब उनकी जगह फेसबुक दक्षिण एशिया के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीओ भूषण को अंतरिम मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया था।
मोहन के पास करीब 20 साल का अनुभव है, फेसबुक जरूर ही इसका फायदा उठाना चाहेगी।