Fri. Mar 29th, 2024
    फ्लिपकार्ट

    इंटरनेट पर खरीददारी करते हुए छूट के लिए परेशान रहने वाले लोगों को ये खबर खुश कर सकती है, क्योंकि हर साल की ही तरह इस साल भी फ्लिपकार्ट अपना ‘बिग बिलियन डे’ लेकर आ रहा है।

    वॉलमार्ट के साथ हुई डील के बाद फ्लिपकार्ट पहली बार अपनी सेल लेकर आ रहा है। देखना होगा कि ग्राहकों को इस बार कितना फ़ायदा मिलता है।

    ग्राहकों के लिए यह सेल 10 से 14 अक्टूबर तक रहेगी। इसके तहत फ्लिपकार्ट मोबाइल फ़ोन, इलेक्ट्रॉनिक सामान व घरेलु सामान में काफी छूट देता है।

    त्योहारों के इस सीजन में लगभग सभी ई-कॉमर्स कंपनियां अपनी स्कीम लेकर आती हैं, जिसमे फ्लिपकार्ट की ‘बिग बिलियन डे’ और अमेज़न की ग्रेट ‘इंडियन सेल मुख्य’ हैं।

    इस तरह की सेल में क़रीब 2 करोड़ लोग खरीददारी करते हैं, जिससे ये कंपनियां करीब 3 अरब डॉलर का व्यापर कर लेती हैं।

    फ्लिपकार्ट ने इस बात पर ज़ोर दिया है कि बिग बिलियन डे के पाँचवे संस्करण को पहले से और बेहतर बनाया जायेगा जिससे ग्राहकों को इसका अधिक से अधिक फायदा मिल सके।

    हालाँकि इसके जवाब में अभी तक अमेज़न में अपनी ग्रेट इंडियन सेल की कोई घोषणा नहीं की है, जबकि हर साल ये दोनों कंपनियां अपनी सेल की घोषणा लगभग एक ही समय में करती हैं।

    शॉपक्लूज़ ने भी इसी के साथ अपनी सेल की घोषणा कर दी है। उसकी सेल 10 अक्टूबर से 7 नवंबर तक चलेगी, हालाँकि शॉपक्लूज़ कई सामान पर तो 80% तक की छूट देती है।

    इस तरह की सेल की तैयारियां ये कंपनियां महीनों पहले से करने लग जाती हैं, और नतीजन ये कंपनियां अपने सालाना सेल का बड़ा हिस्सा सिर्फ इन्ही त्योहारों के सीजन से निकलती हैं। आमतौर पर ये सेल दशहरा से दिवाली तक चलती रहती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *