अमेरिका के कई राज्यों से फेसबुक के यूजर्स लगातार ये शिकायत कर रहे हैं कि उनके पास एक खास तरह का मैसेज आ रहा है, जिसके चलते उनके अकाउंट हैक हो रहे हैं।
उन लोगों के मुताबिक उन्हे ड्यूप्लिकेट फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है, इसी के साथ लोगों को एक तरह का मैसेज भी भेजा जा रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि “आपकी तरफ से मुझे कई फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गयी है, आप अपना अकाउंट चेक कर लें।” और इसी के साथ इस मैसेज को और लोगों को भी भेजने को बोला जा रहा है।
अभी अमेरिका में रहने वाले लाखों की तादाद में लोगों ने इस बात की शिकायत फेसबुक से की है, लेकिन फेसबुक ने अभी इस पर किसी भी तरह का कोई बयान नहीं दिया है।
वर्ष 2016 में भी इसी तरह की घटना सबके सामने आई थी, तब फेसबुक ने भी बड़ी संख्या में इसी तरह की क्लोनिंग की पुष्टि की थी।
हालाँकि इसी के साथ जिन लोगों का अकाउंट प्रभावित नहीं भी हुआ है, वे भी इसे लेकर फेसबुक को मैसेज कर रहे हैं, इसी वजह से क्लोनिंग के इस मामले ने ज्यादा तूल पकड़ लिया है।
आईटी एक्स्पर्ट्स बता रहे हैं कि बेहतर है कि लोग ऐसे मैसेज को डिलीट कर दें, और आगे बढ़ जाएँ।