Fri. May 3rd, 2024
    n ravi

    सोनीपत, 13 मई (आईएएनएस)| वरिष्ठ पत्रकार और समाचार पत्र हिंदू के प्रकाशक एन. रवि ने कहा है कि भारतीय मीडिया आपराधिक मानहानि व राजद्रोह जैसी समस्याओं और फर्जी समाचारों जैसी बाधाओं के बावजूद स्वतंत्र रूप से और जोशपूर्ण ढंग से काम कर रहा है।

    रवि ने जिंदल ग्लोबल लेक्चर सीरीज की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘भारतीय मीडिया की स्वतंत्रता, जिम्मेदारी और जवाबदेही’ विषय पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा, “पूरे संदर्भ में अगर देखा जाए तो, भारतीय मीडिया कुछ समस्याओं जैसे आपराधिक मानहानि और राजद्रोह के बावजूद स्वतंत्र रूप से और जोशपूर्ण ढंग से काम कर रहा है। फर्जी समाचार जैसी गिरावट और टीवी पर संघर्षो के बावजूद भी, यह देश की अच्छे से सेवा कर रहा है।”

    रवि ने कहा, “यह विभिन्न आवाजों और दृष्टिकोणों की बहुलता के साथ है। हालांकि इसकी गुणवत्ता बढ़ाने की जरूरत है। इस पेशे में बड़े पैमाने पर जिंदल ग्लोबल युनिवर्सिटी जैसे विश्वविद्यालयों से अत्यधिक पढ़े-लिखे आदर्शवादी युवा आ रहे हैं। भारतीय मीडिया के लिए भविष्य उज्ज्वल दिख रहा है।”

    उन्होंने कहा, “न्यूजरूम में काम करने के उत्साह की कुछ ही पेशे से तुलना की जा सकती है। पत्रकार के रूप में अपने पेशेवर जीवन की शुरुआत करने वाले नोबल पुरस्कार विजेता गैब्रियल गार्सिया मार्केज ने इसे ‘दुनिया में सबसे बेहतरीन जॉब’ बताया है।”

    उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि संवैधानिक और न्यायिक गारंटी के बावजूद भारतीय कानून और उसे मीडिया में लागू किए जाने को लेकर कुछ चिंताएं बनी हुई हैं।

    इस अवसर पर जेजीयू के संस्थापक कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) सी. राजकुमार ने कहा, “20 साल पहले, मैंने रवि के साथ एक विश्वविद्यालय बनाने का विचार साझा किया था और उन्होंने इसे वास्तविकता बनाने के लिए मेरे साथ अपने विचार साझा किए थे..निजी स्तर पर, रवि मेरे मेंटर और प्रेरणा का स्रोत रहे हैं।”

    इस अवसर पर जिंदल स्कूल ऑफ गवर्मेट एंड पब्लिक पॉलिसी के डीन प्रोफेसर आर. सुदर्शन, जिंदल स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्यूनिकेशन के डीन प्रोफेसर थॉमस गोल्डस्टाइन, जेजीयू के रजिस्ट्रार प्रोफेसर(डॉ.) वाई.एस.आर. मूर्ति और ब्राजील का एक प्रतिनिधिमंड मौजूद था।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *