प्रो कब्ड्डी सीजन-6 दिल्ली ने अपने घरेलू सत्र के आखिरी खेल में जीत हासिल कर तमिल थलाईवाज को 37-33 से मात दी। दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम मे खेले गए इस मैच मे दिल्ली की टीम ने दूसरे हॉफ में शानदार वापसी कर के अपने घरेलू मैदान पर आखिरी जीत हासिल की। दिल्ली की टीम से मेराज शेख और विशाल माणे टीम के हीरो रहे, वही इस मैच तमिल थलाईवाज की तरफ से अजय ठाकुर ने अपने नाम 14 रेड प्वाइंट्स किए, लेकिन अपनी टीम को जीत नही दिला सके।
दिल्ली की टीम इस मैच में भी उसी अंदाज से स्टेडियम में उतरी जैसे इससे पहले खेले गए मैचो में उतरी थी, दंबंग दिल्ली की टीम ने प्रतियोगिता की शुरुआथ के आक्रमक अंदाज में कि, जिसमें उनके रेडर और डिफेंडर दोनो के बीच एक बहुत अच्छा मेल-जोल दिखा। खेल के पहले छह मिनट मे तमिल थलाईवाज की टीम बस अपने नाम एक ही प्वाइंट कर पायी, जबाव मे दिल्ली की टीम की तरफ से मेराज शेख ने और चंद्रन रंजीत ने अच्छा खेल दिखाया और मैच में 5-1 से बढ़त बना ली।
उसके बाद तमिल थलाईवाज ने अच्छा खेल दिखाया और दिल्ली की टीम के तीन रेडरो को अपने पाले में टैकल कर के अपनी टीम के लिए 3 प्वाइंट जोड़े, लेकिन मेराज शेख दिल्ली की तऱफ से प्वाइंट्स का फासला कम नही होने दे रहे थे और खेल के 10वे मिनट में टीम ने विशाल माणे के ब्लाक से तमिल थलाईवाज को ऑलआउट कर दिया औऱ 10-4 से मैच में बढ़त बना ली।
ऑलआउट होने के बाद तमिल थलाईवाज की टीम से सुकेश हेगड़े और अजय ठाकुर ने टीम को मैच में वापिस लाने के लिए जिम्मेदारी उठायी, औऱ डिफेंस में दिल्ली के मेराज शेख को आउट किया, और मैच मे उसके बाद दिल्ली की टीम के पास बस 4 प्वाइंट की बढ़त रह गयी, लेकिन उसके बाद नवीन कुमार की एक अच्छी रेड ने दिल्ली की गति को कम नही होने दिया, और माणे के टैकल ने अजय ठाकुर को दोबारा बैंच पर बैठने पर मजबूर कर दिया, औऱ दिल्ली की टीम ने 5 प्वाइंट की बढ़त के साथ 16-11 से बढ़त बनायी।
उसके बाद दूसरे हॉफ के शुरुआती मिनट में ही दिल्ली ने अपनी टीम के लिए एख और प्वाइंट जोड़ा और अजय ठाकुर को दोबारा बैंच पर बिठा दिया। उसके बाद शेख की तीन सफल रेड ने तमिल थलाईवाज को दूसरी बार ऑलआउट कर दिया और मैच में 10 प्वाइंट की बढ़त के साथ मैच 27-17 पर लाकर खड़ा कर दिया।
उसके बाद सी. पोंपार्थिबैन सुब्रमण्यम और अनिल कुमार ने संयुक्त प्रयास की वजह सी तमिल थलाईवाज ने तीन अंक जोड़े और उसके बाद अगली ही रेड मे ठाकुर ने 2 प्वाइंट लेकर दिल्ली की टीम को मैच का पहला ऑलआउट खिलाया, औऱ 33-26 के स्कोर पर आ गया, उसके बाद तमिल थलाईवाज ने गति को जारी रखते हुए मैच मे तीन और प्वाइंट जोडे और इसी के साथ अजय ठाकुर ने इस मैच में अपना सुपर-10 भी पुरा कर लिया था और दिल्ली के चार खिलाड़ियो को आउट किया था।
खेल के आखिरी मिनट ही रह गए थे और दिल्ली की टीम के पास चार प्वाइंट की रेड बची थी और दिल्ली की टीम ने एक बार फिर अजय ठाकुर को निशाने बनाते हुए बैंच पर बिठाया और इस टैकल के कारण दिल्ली ने यह मैच 4 प्वाइंट से जीत लिया, औऱ यह दिल्ली की टीम की घरेलू मैदान पर पांचवी जीत थी।
दिल्ली की टीम की तरफ से-
बेस्ट रेडर- मेराज शेख, 9 रेड प्वाइंट्स
बेस्ट डिफेंडर- विशाल माणे, 5 टैकल प्वाइंट्स
तमिल थलाइवाज की तरफ से-
बेस्ट रेडर- अजय ठाकुर, 14 रेड प्वाइंट्स
बेस्ट डिफेंडर- मनजीत चिल्लर, 2 टैकल प्वाइंट्स