वाशिंगटन, 2 जुलाई (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि 10 शहरों में अवैध प्रवासियों पर से टाली गई छापेमारी 4 जुलाई की छुट्टी के बाद शुरू होगी।
ट्रंप ने अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर मध्य अमेरिकी प्रवासियों से निपटने के लिए 4.6 अरब डॉलर के बॉर्डर फंडिंग बिल पर हस्ताक्षर करते हुए सोमवार को ओवल ऑफिस में पत्रकारों से कहा था, “4 जुलाई के बाद ढेर सारे लोग कार्रवाई की जद में आने वाले हैं।”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ट्रंप ने कहा कि पिछले महीने के अंत में उन्होंने दो सप्ताह के लिए छापे में देरी करने का फैसला यह देखने के लिए किया कि क्या रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक सांसद एक साथ आकर इस मुद्दे का समाधान निकाल सकते हैं।
दो सप्ताह की देरी से ज्यादातर समय 4 जुलाई की छुट्टी के दौरान खत्म हो जाएगा। इस समय अधिकांश सांसद वाशिंगटन में नहीं हैं।
आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) द्वारा नियोजित छापे, लॉस एंजेलिस, ह्यूस्टन, शिकागो, मियामी, न्यूयॉर्क और सैन फ्रांसिस्को सहित 10 शहरों में निर्वासन आदेशों का सामना कर रहे 2,000 प्रवासी परिवारों को निशाना बनाने के लिए निर्धारित किए गए हैं जो 10 आव्रजन अदालतों में दाखिल मामलों के आधार पर है।