Wed. Jan 15th, 2025
    पोस्ट आफिस में पैसा डबल

    हम सभी चाहते हैं कि जल्द से जल्द हमारा पैसा डबल हो जाए। लेकिन हममें से अधिकांश के पास इस बात की सटीक जानकारी नहीं होती कि आखिर हम अपना पैसा कहां और कितने दिनों में डबल करा पाएंगे। वैसे तो म्युचुअल फंड ही एक मात्र ऐसा तरीका है जहां हम अपने पैसे को सबसे जल्दी डबल करा सकते हैं लेकिन म्युचुअल फंड में निवेश को लेकर जनता का विश्वास अभी कम है।

    इस प्रकार बैंक और पोस्ट ऑफिस ही ऐसे दो विकल्प बचते हैं, जिनके जरिए हम अपने पैसे को डब्ल करा सकते हैं। आप यह बात जानकर चौंक जाएंगे कि बैंक की तुलना में पोस्ट आॅफिस कम से कम 2 साल पहले ही पैसा डबल कर देता है।

    एफडी के रूप में बैंक और पोस्ट ऑफिस की तुलना:

    • बैंक में एफडी कराने पर 12 साल में पैसा डबल होता है।
    • पोस्ट ऑफिस में एफडी कराने पर मात्र 10 साल में ही पैसा डबल हो जाता है।
    • 5 से 10 साल तक की एफडी कराने पर बैंक मात्र 6 फीसदी का ब्याज दे रहे हैं।
    • जब कि पोस्ट ऑफिस पांच साल तक टाइम डिपॉजिट पर 7.6 फीसदी का ब्याज दे रहे हैं।
    • पोस्ट ऑफिस में पैसा डबल करने लिए पांच साल बाद एक बार फिर एफडी को रिन्यू कराना होगा।

    बैंक में एफडी कराने पर पैसा ऐसे होता है दोगुना

    सामान्यतौर पर किसी बैंक में एफडी कराने पर 12 साल में ही आपका पैसा दोगुना हो सकता है। उदाहरण के लिए स्टेट बैंक आॅफ इंडिया 5 से 10 साल के एफडी पर मात्र 6 फीसदी का ब्याज दे रहा है। इस प्रकार यदि आप इस बैंक में 12 साल के लिए एक लाख रुपए निवेश करते हैं तो आपको 6 फीसदी ब्याज के आधार पर 2 लाख रुपए मिलेंगे।

    पोस्‍ट ऑफिस में बैंकों से 2 साल पहले पाएं दोगुना पैसा

    अगर किसी डाकघर में अपना पैसा निवेश करते हैं तो मात्र दस साल में ही आप का पैसा दो गुना हो जाएगा। लेकिन शर्त यह है कि पोस्ट आॅफिस में केवल पांच साल तक के लिए ही टाइम डिपॉजिट है। 5 साल तक के टाइम डिपॉजिट पर डाकघर 7.6 फीसदी का ब्याज देता है। ऐसे में पैसा डबल करने के लिए 5 साल बाद एक बार फिर से आपको अपनी एफडी 5 साल के लिए रिन्यू करानी होगी। इस प्रकार 7.6 फीसदी ब्याज के साथ मात्र दस साल में ही आपका पैसा दोगुना हो जाएगा।

    पैसा डबल करने के अन्य तरीके

    यदि आप बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता खोलते हैं, तो आपका पैसा डबल होनें में काफी समय लग जाएगा। यदि आप जल्द पैसा डबल करना चाहते हैं, तो आपको अन्य चीजों में निवेश करना होगा।

    पैसा को जल्द बढाने के लिए आप जमीन में निवेश कर सकते हैं। किसी अच्छी जगह पैसा निवेश करने पर आप 3 से 4 सालों में पैसा डबल कर सकते हैं।

    इसके अलावा यदि आप और जल्दी चाहते हैं, तो आप शेयर बाजार में पैसा लगा सकते हैं। शेयर बाजार में निवेश करने से आप कुछ महीनों में ही पैसे को दोगुना कर सकते हैं।

    लेकिन, शेयर बाजार जैसे निवेश जोखिमभरे होते हैं। ऐसे में बिना सोचे समझे इसमें निवेश ना करें।

    यह भी पढ़ें : ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए?

    2 thoughts on “पोस्ट ऑफिस में बैंकों से 2 साल पहले पैसा डबल होता है, जानिए कैसे?”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *