Mon. May 6th, 2024
    पॉप फ्रांसिस

    लंदन, 3 जून (आईएएनएस)| रोमानिया की अपनी यात्रा के दौरान पोप फ्रांसिस ने कैथलिक चर्च की ओर से रोमा समुदाय से भेदभाव के लिए माफी मांगी है। रोमा समुदाय को जैसे हालात का सामना करना पड़ा है, वह ऐतिहासिक है।

    दौरे के अंतिम दिन बिशप ने रोमा से इतिहास की हर उस घटना के लिए माफी मांगी, जब उनके साथ भेदभाव या दुर्व्यवहार किया गया या गलत नजर से देखा गया।

    रोमा समुदाय को यूरोप में सदियों से उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है।

    माना जाता है कि होलोकॉस्ट के समय हजारों लोग मारे जा चुके हैं।

    आजकल रोमा लोग मुख्य रूप से दक्षिणी और मध्य यूरोप में रहते हैं और ये रोमानिया की कुल जनसंख्या का 10 प्रतिशत है। उन्हें शिकायत है कि भेदभाव के कारण उन्हें काम पाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है और कई लोग गरीबी में रहते हैं।

    बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पोप फ्रांसिस ने केंद्रीय नगर ब्लाज में कहा, “मैं चर्च और ईश्वर के नाम पर माफी मांगता हूं, और मैं आपसे माफी मांगता हूं।”

    रोमानिया में एक रोम एमईपी डेमियन ड्रैगिकी ने बीबीसी से कहा, “यह मेरे और मेरे लोगों के लिए ऐतिहासिक पल है। उम्मीद है कि यह संदेश हमारे प्रति लोगों के रवैया और सोच में बदलाव लाएगा।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *