देश की जनता को ये खबर निराश कर सकती है कि देश में पेट्रोल की बढ़ती कीमत इसी साल 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा छू सकती है।
पेट्रोल के दामों में हो रही लगातार बढ़ोतरी आम जनता के लिए अब एक परेशानी का सबब बनती जा रही है। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ ही दिनों में पेट्रोल अभी तेज़ी से बढ़ता जाएगा और इसी साल के अंत तक ये दाम 100 रुपये प्रति लीटर के भी पार जा सकते हैं।
27 सितंबर को मुंबई में पेट्रोल के दाम 13 पैसे बढ़कर 90.35 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गए हैं। गौरतलब है कि 26 सितंबर को पेट्रोल के दामों में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला था। डीज़ल के दामों में भी इतनी ही बढ़ोतरी हुई थी, इसी के साथ डीज़ल के दाम मुंबई में 78.82 रुपये प्रति लीटर तक पहुँच गए हैं।
राजधानी दिल्ली में डीज़ल और पेट्रोल के दामों में क्रमशः 12 पैसे और 14 पैसे की बढ़ोतरी हुई। इस तरह दिल्ली में पेट्रोल 83 रुपये प्रति लीटर व डीज़ल 74.24 रुपये प्रति लीटर की दर से आ पहुंचा है।
अमेरिका द्वारा ईरान पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद भारत ने नवंबर तक ईरान से आने वाले कच्चे तेल की मात्रा को शून्य करने का करने का फैसला किया है, जिसके बाद अब अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के दाम भी बढ़ने शुरू हो गए हैं।
यह भी देखें– अमेरिका को लेकर ईरान का पलटवार
बीते मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के दाम 82.55 डॉलर प्रति बैरल की दर से थे।
अब देखना ये होगा कि इस तरह कि स्थिति को भारत सरकार किस तरह तरह से काबू करती है। इस तरह जरा सी चूक सरकार को महंगी पड़ सकती है क्योंकि तेल की बढ़ती कीमत भारत के आम बाज़ार को भी बुरी तरह प्रभावित करेगी।