लागतर उतार चढ़ाव से गुज़र रहे पेट्रोल डीज़ल के दाम आज स्थिर नज़र आए हैं। ज्ञात हो कि 15 जून को भारत सरकार ने ये ऐलान किया था कि पेट्रोल डीज़ल के दाम अब रोज़ाना बदलाव से गुजरेंगे।
इसी के साथ आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 82.86 रुपये प्रति लीटर पर रुका हुआ है। कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमशः 84.68 रुपये, 90.22 रुपये, 86.13 रुपये प्रति लीटर पर आ रुके हैं।
डीज़ल भी इसी के साथ स्थिर रहा है। राजधानी दिल्ली में डीज़ल का दाम 74.12 रुपये प्रति लीटर है।
वहीं अन्य शहरों जैसे कोलकाता, मुंबई व चेन्नई में डीज़ल के दाम क्रमशः 75.97 रुपये, 78.69 रुपये, 78.38 रुपये प्रति लीटर पर आ कर थम गए हैं।
किसी भी देश में बिकने वाले तेल का निर्धारण अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में वर्तमान में चल रहे कच्चे तेल पर निर्भर होती है।
कच्चे तेल के दाम भी उसके उत्पादन, अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में उसकी मांग व कई बार राजनैतिक कारणों से निश्चित होते हैं।