Wed. Jan 22nd, 2025
    पेट्रोल-डीजल की कीमत

    पेट्रोल-डीज़ल के दामों ने एक ओर जहां महीनों तक देश की जनता को परेशान किया है, वहीं अब देश में ईंधन के दाम बड़ी तेज़ी से घटते हुए दिख रहे हैं। इसके साथ ही शेयर बाजार में भी मजबूती दिख रही है।

    पेट्रोल डीज़ल के दामों में लगातार 12वें दिन भी कटौती की गयी है। पेट्रोल के दाम में लगातार हुई 12वें दिन हुई कटौती से राजधानी में अब पेट्रोल के दाम 80 रुपये प्रति लीटर से भी नीचे आ गए हैं।

    इसी के साथ आज सोमवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 30 पैसे व डीज़ल के दामों में 20 पैसे की कटौती की गयी है। इसी के साथ अब दिल्ली में पेट्रोल के दाम 79.75 रूपये प्रति लीटर व डीज़ल के दाम 73.85 रुपये प्रति लीटर पर हैं।

    वहीं मुंबई में पेट्रोल 30 पैसे सस्ता होकर अब 85.24 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। जबकि डीज़ल के दामों मे 21 पैसे की कमी होने के बाद डीज़ल 77.40 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है।

    लगातार 12 दिनों से ईंधन के दामों में हो रही कमी की वजह से इस दौरान पेट्रोल 3.08 रुपये प्रति लीटर व डीज़ल 1.84 रुपये सस्ता हुआ है।

    मालूम हो कि पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दामों से जनता को त्वरित राहत दिलाने के लिए केंद्र ने अपनी तरफ से इनके दामों में 2.5 रुपये प्रति लीटर की कमी की थी। इसमें 1.5 रुपये सरकार जबकि 1 रुपये का बोझ तेल कंपनियाँ वहन कर रहीं थी।

    केंद्र के इस कदम के बाद बहुत से राज्य सरकारों ने भी अपने राज्यों में 2.5 रुपये प्रति लीटर की छूट देने की घोषणा की थी। इसी के साथ जनता को सीधे तौर पे 5 रुपये प्रति लीटर की राहत मिली थी।

    यह भी पढ़ें: शेयर बाजार खुलने के साथ सेंसेक्स को मामूली राहत

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *