पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में लगातार गिरावट का दौर जारी है। इसी के साथ ही सोमवार को भी पेट्रोल डीज़ल के दामों में कटौती देखने को मिली है।
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 17 पैसे व डीज़ल के दामों में 15 पैसे की कमी दर्ज़ की गयी है, इसी के साथ दिल्ली में आज पेट्रोल 77.56 रुपये प्रति लीटर व डीज़ल 72.31 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
देश की आर्थिक राजधानी कहलाए जाने वाले शहर मुंबई में पेट्रोल 17 पैसे सस्ता होकर 83.07 रुपये प्रति लीटर व डीज़ल 16 पैसे सस्ता होकर 75.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है।
पिछले कुछ महीनों में आसमान छू जाने वाले ईंधन के दामों में अब लगभग पिछले 3 हफ्तों से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।
मालूम हो कि दिल्ली में महँगे होते पेट्रोल ने 84 रुपये प्रति लीटर व मुंबई में पेट्रोल से 91.34 रुपये प्रति लीटर का अधिकतम रिकॉर्ड स्तर छू लिया था।
हालाँकि अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के दामों में फिर से बढ़त देखने को मिलने लगी है। सऊदी अरब द्वारा दिसंबर माह से अपने तेल निर्यात में कमी की घोषणा के साथ ही कच्चे तेल के दामों में 1 प्रतिशत की बढ़त दर्ज़ की गयी है।