पेट्रोल-डीज़ल के दामों से आम जनता को राहत मिलना अभी लगातार जारी है। देश की जनता को पिछले 3 हफ्तों से देश में ईंधन के दामों में राहत मिल रही है।
इसी के साथ राजधानी दिल्ली में कल के मुक़ाबले पेट्रोल 19 पैसे व डीज़ल 14 पैसे और सस्ता हो गया है। अब राजधानी में पेट्रोल 79.18 रुपये प्रति लीटर व डीज़ल 73.64 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है।
इसी के साथ ही मुंबई में पेट्रोल के दामों मे 18 पैसे व डीज़ल के दामों में 14 पैसे की गिरावट दर्ज़ की गयी है। मुंबई में अब पेट्रोल 84.68 रुपये प्रति लीटर व डीज़ल 77.18 रुपये प्रति लीटर पर है।
मालूम हो कि पेट्रोल और डीज़ल के आसमान छूते दामों को देखते हुए केंद्र सरकार ने प्रति लीटर पेट्रोल-डीज़ल के दामों में 2.5 रुपये प्रति लीटर की छूट दी थी। इस 2.5 रुपये की छूट में 1.5 रुपये केंद्र व 1 रुपये तेल कंपनियाँ वहन कर रहीं थी।
केंद्र की घोषणा के बाद कई राज्य सरकारों ने भी भी अपनी तरफ से 2.5 रुपये की छूट देने की घोषणा की थी, इनमें भाजपा शासित राज्य प्रमुख थे। जबकि आप की दिल्ली सरकार ने अपनी तरफ से किसी भी तरह की छूट देने से मना कर दिया था।