Mon. Dec 23rd, 2024
    पेट्रोल डीजल कीमत

    पेट्रोल डीजल के मामले में सरकार की सारी कोशिशें नाकाम सी साबित हो रहीं है, अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में बढ़ती तेल की कीमत, शेयर बाजार में मंदी और साथ ही गिरते रुपये के कारण देश में पेट्रोल-डीजल के दामों को काबू में करना मुश्किल होता दिखने लगा है।

    इसी के साथ आज भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 6 पैसे प्रति लीटर महँगा हो गया है तो डीजल में 20 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी है। इसी के साथ राजधानी में पेट्रोल अब 82.72 रुपये लीटर व डीजल 75.38 रुपये लीटर पहुँच गया है।

    देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले शहर मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल के दामों में क्रमशः 20 पैसे व 6 पैसे की बढ़ोतरी की गयी है। इसी के साथ मुंबई में अब पेट्रोल 88.18 रुपये प्रति लीटर व डीजल 79.02 रुपये प्रति लीटर पहुँच गया है।

    चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल व डीजल के दामों में एक समान 6 पैसे और 19 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज़ हुई है। इसी के साथ चेन्नई में पेट्रोल 85.99 रुपये प्रति लीटर व डीजल 79.71 रुपये लीटर है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल के दाम 84.54 रुपये प्रति लीटर व डीजल के दाम 77.23 रुपये प्रति लीटर पहुँच गए हैं।

    मंत्रालय ईंधन के बढ़ते दामों की समीक्षा कर चुका है, लेकिन अभी किसी भी तरह की स्थायी राहत जनता को मिलती नहीं दिख रही है।

    हालांकि केंद्र सरकार तेल कंपनियों के साथ मिलकर पेट्रोल और डीजल के दामों में 2.5 रुपये की कटौती कर चुकी है, इसी के साथ कई राज्यों ने भी केंद्र के अनुग्रह पर अपनी तरफ से पेट्रोल-डीजल के दामों में अतिरिक्त 2.5 रुपये की कटौती की थी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *