पेट्रोल के दामों में पिछले 18 दिनों में कुल 4.05 रुपये की कटौती की गयी है, जबकि डीजल के दामों में इस दौरान कुल 2.33 रुपये की कटौती हुई है।
रविवार को भी पेट्रोल के दामों में कमी आई है। इस दौरान पेट्रोल 21 पैसे सस्ता हुआ है, जबकि डीज़ल 17 पैसे सस्ता हुआ है।
इसी के साथ राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 78.78 रुपये प्रति लीटर व डीज़ल के दाम 73.36 रुपये प्रति लीटर रहे हैं।
वहीं देश की आर्थिक राजधानी कहलाए जाने शहर मुंबई में पेट्रोल-डीज़ल के दामों में हुई कटौती के बाद पेट्रोल 82.28 रुपये प्रति लीटर व डीज़ल 76.88 रुपये प्रति लीटर पर है।
अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के दामों में लगातार कमी देखी जा रही है, इसी के साथ भारतीय मुद्रा में लगातार हो रहे सुधार से कच्चे तेल की कीमतें खासा कम हुईं हैं।
गौरतलब है कि पेट्रोल-डीज़ल के दामों में 18 अक्टूबर से लगातार कमी देखी जा रही है।
यह भी पढ़ें: आरबीआई और मोदी सरकार के बीच क्यों है तकरार?