पेट्रोल की कीमतों के मामले में यह खबर राहत भरी है। तेल कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन तेल की कीमतों में कमी की है।
देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहाँ पर आज पेट्रोल की कीमतों में 24 पैसे की गिरावट दर्ज़ की गयी है, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 82.38 रुपये प्रति लीटर पर आ गयी है। वहीं दिल्ली में डीजल के दामों में भी 10 पैसे की कटौती हुई है। इसी के साथ दिल्ली में डीजल के दाम अब 75.48 रुपये प्रति लीटर पर हैं।
मुंबई की बात करें तो वहाँ भी पेट्रोल की कीमत 24 पैसे गिरकर 87.84 रुपये प्रति लीटर व डीजल के दाम 10 पैसे गिरकर 79.13 रुपये प्रति लीटर पर आ गयी है।
वहीं इसके उलट कोलकाता में पेट्रोल के दाम 23 पैसे बढ़ गए हैं, वहाँ अब पेट्रोल 84.21 रुपये प्रति लीटर व डीजल भी 21 पैसे महंगा होकर 77.33 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है।
मालूम हो कि अगस्त से लगातार देश के घरेलू बाज़ार में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं गुरुवार को तेल कंपनियों ने पिछले दो महीनों में पहली बार ईंधन की कीमतों में गिरावट की थी।