पेटीएम द्वारा संचालित पेटीएम मॉल इस बार त्योहारों के सीज़न में अपनी सेल के साथ 501 करोड़ रुपये का कुल कैशबैक देने की योजना बना रहा है।
फ्लिपकार्ट की ‘बिग बिलियन दे’ व अमेज़न की ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ को कड़ी टक्कर देने के लिए पेटीएम अब अपनी सेल ‘मेरा कैशबैक सेल’ लेकर आया है।
फ्लिपकार्ट और अमेज़न की सेल एक ओर जहाँ 10 अक्टूबर से शुरू हो कर क्रमशः 14 व 15 अक्टूबर तक चलेंगी। वहीं दूसरी ओर पेटीएम की सेल 9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलेगी।
इसके पहले पेटीएम ने पिछले साथ अपनी सेल के साथ ही अपने ग्राहकों को कैशबैक समेत अन्य ऑफर पर करीब 701 करोड़ रुपये कीमत की कुल छूट दी थी।
पेटीएम की ‘मेरा कैशबैक सेल’ के तहत पेटीएम इस बार अपने ग्राहकों को घरेलू जरूरत के समान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोबाइल, लैपटॉप सहित अन्य सामानों में भीषण छूट देने की तैयारी में है। अमेज़न और फ्लिपकार्ट की सेल के मुकाबले पेटीएम इस बार किसी भी स्तर किसी भी स्तर पर कमजोर नहीं पड़ना चाहता है।
पेटीएम की सेल को लेकर पेटीएम के सीओओ अमित सिन्हा के कहा कि “इस बार की सेल को लेकर हम अपनी तैयारियां पिछले तीन महीनों से कर रहे हैं। इसके लिए हमने बहुत सारी कंपनियों के साथ अनुबंध किए हैं, जिसके चलते हम अपने ग्राहकों को हर तरह के समान में छूट दे पाएंगे। हम इस बार अपने ग्राहकों को बेहतर अनुभव देना चाहते हैं।”
मालूम हो कि पेटीएम में जापानी दिग्गज निवेशक सॉफ्ट बैंक और चीन की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने निवेश किया है।
पेटीएम मॉल फिलहाल देश में तीसरा सबसे तेज़ी से बागे बढ्ने वाला ई-कॉमर्स प्लेटफार्म है। कयास लगाए जा रहे हैं कि हाल ही में पेटीएम ने करीब 10 अरब डॉलर की अनुमानित संपत्ति अर्जित कर ली है, लेकिन इसे लेकर पेटीएम की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।