Sat. Jan 11th, 2025
    पेटीएम अकाउंट how to open paytm account in hindi

    विषय-सूचि

    पेटीएम क्या है? (what is paytm?)

    पेटीएम एक बहुत ही लोकप्रिय इ-वॉलेट है और साथ ही यह अब एक पेमेंट्स बैंक भी है। आपको बता दे इसको भारत में लाखों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है। आपको याद होगा जब भारत में नोटेबंदी हुई थी तब ऑनलाइन पेमेंट का प्रचलन काफी ज्यादा बढ़ गया था। इसके बाद पेटीएम की लोकप्रियता काफी बढ़ गयी थी।

    दरअसल, पेटम एक ऑनलाइन पेमेंट सर्विस है जिसके जरिये आप अपना रिचार्ज, बिजली का बिल , पानी का बिल, ट्रैन की टिकट आदि आप सब इसके माध्यम से कर सकते हैं। आपको बता दे पेटीएम यह सब एपीआई (api) की सहायता से कर पता है। इसका प्रयोग बहुत ही सरल है इसी वजह से ये बहुत ही लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाने लगा है।

    पेटीएम बैंक और वॉलेट में अंतर (difference between paytm bank and wallet)

    पेटीएम वॉलेट में आप सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। यह एक तरह का बटुआ है जिसमे आप ऑनलाइन भुगतान के लिए पैसे रखते हैं। इसी मे आपको पेटीएम द्वारा कैशबैक दिया जाता है। आप इसमें किसी भी पेटीएम उपभोगता से पैसे प्राप्त कर सकते हैं और भेज भी सकते हैं। आजकल ज्यादा दुकानदार इसका प्रयोग कर सीधा ऑनलाइन पेमेंट लेते हैं। इससे खुल्ले की दिक्कत भी समाप्त हो जाती है और यूजर को कैशबैक भी मिलता रहता है।

    अब आपको बताते हैं की पेटीएम बैंक क्या है। दरअसल, यह अभी कुछ महीने पहले ही शुरू किया गया था। पेटीएम ने अपने एप्प में बैंक की सुविधा भी दे दी है। आप को बता दे की जो लोग इसके लिए आवेदन करेंगे सिर्फ उन्ही का खता खोला जाएगा। जो आवेदन नहीं करना चाहते वो अपने वॉलेट को पहले जैसे ही इस्तेमाल कर पाएंगे।

    इसमें आपको सामान्य बैंकों की तरह ब्याज भी मिलेगा और यह आपको डिजिटल डेबिट कार्ड की भी सुविधा देता है, जिससे आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं। आप कुछ पैसे दे कर ये कार्ड घर पर भी मंगवा सकते हैं, जिसकी सहयता से आप एटीएम से पैसे भी निकाल सकते हैं।

    पेटीएम अकाउंट बनाने के लिए क्या चाहिए? (things needed for paytm account)

    • मोबाइल नंबर– आप इसी मोबाइल नंबर से अपना अकाउंट को रजिस्टर करा पाएंगे। आपको OTP आदि सब इसी नंबर पर भेजा जायेगा।
    • ईमेल आईडी– ईमेल आईडी के जरिये आपको वेरिफिकेशन लिंक भेजी जाती है। इसी में आपको आपके वॉलेट या बैंक के मंथली स्टेटमेंट भेजे जाते हैं।
    • आधार कार्ड– हाल ही में आए RBI के नियम के अनुसार सभी इ-वॉलेट्स को KYC(Know Your Customer) करना अनिवार्य है। इसी लिए आपको आधार कार्ड या कोई अन्य आईडी प्रूफ देना होगा।
    • पैन कार्ड– पैनकार्ड बैंक खता धारको के लिए अनिवार्य है। इसकी सहायता से ही आप पचास हज़ार रूपए से ऊपर ट्रांसक्शन करने में सक्षम हो पाएंगे।

    पेटीएम अकाउंट कैसे बनायें (how to open paytm account in hindi?)

    पेटीएम अकाउंट बनाने के लिए निम्नलिखित बिंदुओं का पालन करें।

    • सबसे पहले प्लेस्टोरे या आई फ़ोन स्टोर से पेटीएम का एप्लीकेशन डाउनलोड कर लें।

    • अब इसे खोलें और रजिस्टर करने के लिए अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और नया पासवर्ड बनाकर सबमिट कर दे।

    •  आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP(One Time Password) भेजा जायेगा।

    • अगर आपका नंबर आपके फ़ोन में मौजूद है तो यह खुद ही OTP वेरीफाई कर लेगा।
    • अब अगली स्क्रीन पर आप अपना नाम, जनतिथि और लिंग भर कर क्रिएट अकाउंट पर क्लिक कर दे।

    अब आपका पेटीएम अकाउंट बन चूका है। पर इसको सही से इस्तेमाल करने के लिए KYC कराना होगा।

    paytm KYC कैसे करें? (how to do paytm kyc?)

    • सबसे पहले एप्प को खोलें और होमपेज पर KYC बटन पर क्लिक करें।

    • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आप अपना नाम और आधार कार्ड नंबर डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करें।

    • अब आपके सामने KYC को करने के लिए दो विकल्प सामने होंगे. पहला Visit a KYC Center और दूसरा Request a Visit होगा।

    • आप या तो अपनी पास की मोबाइल की दूकान पर जाकर KYC करा सकते हैं या अपने फ़ोन से आधार को वेरीफाई करा कर घर बैठे भी कर सकते हैं।

    • इससे आपका अकाउंट E-KYC हो जायेगा। FULL KYC के लिए आपको आपके निकटतम मोबाइल की दूकान पर जाकर KYC करा सकते हैं।

     

    पेटीएम में बैंक अकाउंट कैसे खोलें? (how to open paytm bank account in hindi)

    पेटीएम में आपका आकउंट बिलकुल मुफ्त है। यहाँ तक आपको इसमें ट्रांसेक्शन के भी कोई चार्ज नहीं देने होते है। इसमें आपको 4 प्रतिशत का ब्याज भी दिया जाता है। ये खता जीरो बैलेंस से खुलता है और कोई मिनिमम अमाउंट मेन्टेन रखने की भी कोई झंझट नहीं। इसमें आपको डेबिट कार्ड भी दिया जाता है जिससे आप एटीएम से पैसे या शॉपिंग आदि का लुफ्त उठा सकते हैं।

    • सबसे पहले पेटीएम एप्प में बैंक के आइकॉन पर क्लिक करें।
    • अब आपके सामने एक पेज खुल जायेगा वहां प्रोसीड का बटन दबा दें।

    • अब अगले पेज पर पास कोड सेट कर ले। ये 4 अंकों का एक पिन होगा जो आपके अकाउंट की सुरक्षा के लिए होता है।

    • अब आप नॉमिनी सेट कर लें। आप इसे ‘not now’ भी कर सकते हैं।

     

    • अब आप अपने डिटेल्स भर कर सबमिट कर दे।
    • अब आपका बैंक अकाउंट खुल जायेगा।

    अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। 

    2 thoughts on “पेटीएम अकाउंट कैसे बनायें? उपयोग और जानकारी”
    1. Kya paytm bank account mein bhi normal bank account ki tarah hi transactions honge or debit card, credit card etc ki seevices bhi hongi

    2. नमस्कार अनुराग, आप पेटीएम से सभी तरह की बैंकिंग सुविधा का लाभ अपने बैंक जैसे ले सकते हैं। पेटीएम फिलहाल डेबिट कार्ड की सुविधा ही दे रहा है , क्रेडिट कार्ड की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *