Sun. Jan 5th, 2025
    'कसौटी ज़िन्दगी के' फेम पूजा बनर्जी ने फिर शुरू किया कमरबंध का चलन, देखिये उनके कुछ हॉट लुक्स

    टीवी इंडस्ट्री शुरुआत से ही लोगो को फैशन गोल्स देती आई हैं। भले ही शो कैसा भी हो लेकिन इसमें एक न एक किरदार ऐसा जरूर मिल जाता है जिसका ड्रेसिंग सेंस कमाल का होता है और उसे कई लोग फॉलो करते हैं। इस इंडस्ट्री ने समय समय पर स्टाइल स्टेटमेंट बनाया है और अपने दर्शको के बीच एक ट्रेंड सेट किया है। उदाहरण की बात की जाये तो सबसे पहले नाम एकता कपूर के शो ‘कसौटी ज़िन्दगी के’ का ही आएगा।

    मूल शो में प्रेरणा का लाल दुपट्टा हो या कोमोलिका का क्रन्तिकारी हॉट लुक, उस डेली सोप को उसकी कहानी के साथ साथ किरदारों के फैशन सेंस के कारण भी पसंद किया जाता था। और जब एकता शो का रिबूट लेकर आई हैं तो उन्होंने सुनिश्चित किया है कि इस शो में दर्शको को अहम किरदारों का अलग और दिलकश अंदाज़ दिखाई दे। हिना खान के अतरंगी कपड़े हो या पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) का कमरबंध, दोनों ने डिज़ाइनर द्वारा दी गयी ड्रेसेस को जबरदस्त तरीके से कैरी किया है।

    Related image

    आज कल इंडो-वेस्टर्न का जमाना है और ऐसे में निवेदिता का लुक कोई कैसे नज़रंदाज़ कर सकता है। मशहूर अभिनेत्री पूजा द्वारा निभाया गया ये किरदार दर्शको के बीच अपने फैशन की वजह से लोकप्रिय है। एक से एक सुन्दर बंगाली साड़ियो के साथ पूजा बहुत खूबसूरत लगती हैं। लेकिन उनके हर लुक को पूरा करता हैं उनका कमरबंध जिसे वह कभी भी पहनना नहीं भूलती। कमरबंध शुरुआत से ही भारत में मशहूर रहा है, हालांकि बीच में इसका चलन गायब हो गया था लेकिन पूजा के इस हॉट अंदाज़ ने फिर से कमरबंध का चलन शुरू कर दिया।

    नीले रंग की क्लासी साड़ी पर सिल्वर कमरबंध हो या लाल साड़ी पर गोल्डन, हमें यकीन है कि हमारी तरह आपको भी उनका ये लुक बहुत भाता होगा। उन्होंने साबित किया है कि पारंपरिक ड्रेस हो या वेस्टर्न, कमरबंध किसी भी रूप में पुरानी नहीं लगती है। तो देखिये यहाँ पूजा के विभिन्न लुक्स और बताइए कि आपको कौनसा सबसे पसंद आया-

    pooja

    pooja

    pooja

    pooja

    pooja nivi

    इस दौरान, शो में मिस्टर बजाज ने प्रवेश कर दिया है। करण सिंह ग्रोवर को फिर छोटे परदे पर वापसी करते देख कई महिला प्रशंसक ख़ुशी से झूम उठी हैं।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *