Mon. Dec 23rd, 2024
    Pooja Gor biography in hindi

    पूजा गौर एक भारतीय टेलीविजन और फिल्मो की अभिनेत्री हैं। पूजा गौर का सबसे लोकप्रिय किरदार ‘प्रतिज्ञा’ का माना जाता है। पूजा ने अपने करियर की शुरुआत 2009 से की थी। पूजा ने कई अच्छी अच्छी सीरियल में अपना अभिनय जनता को दिखाया है, जिसे जनता ने भी बहुत प्यार दिया है। पूजा ने ‘मन की आवाज़ प्रतिज्ञा’, ‘कितनी मोहब्बत है’ और ‘एक नयी उम्मीद – रोशनी’ जैसे बड़े बड़े सीरियल में अभिनय किया है।

    पूजा गौर ने फिल्म में भी डेब्यू कर लिया है। उन्होंने 2018 में आई फिल्म ‘केदारनाथ’ के साथ फिल्मो की दुनिया में अपना कदम आगे बड़ा लिया है। पूजा गौर कलर्स टीवी के रियलिटी स्टंट शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाडी’ में भी भाग ले चुकी हैं। पूजा को आने वाले समय में एकता कपूर के वेब सीरीज ‘द वर्डिक्ट – स्टेट वर्सेज नानावती’ में देखा जायगा।

    पूजा गौर का प्रारंभिक जीवन

    पूजा गौर का जन्म 1 जून 1991 को अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था। पूजा गौर गुजरती परिवार में ही जन्मी थी। पूजा के पापा का नाम ‘अविनाश गौर’ है और माँ का नाम ‘आरती गौर’ है। पूजा का एक भाई है जिसका नाम ‘नमन गौर’ है।

    पूजा ने अपने स्कूल की पढाई ‘ए.जी. स्कूल’, अहमदाबाद से पूरी की है और ‘गुजरात विश्वविद्यालय’ से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी। पूजा ने 2015 में ‘किकबॉक्सिंग’ सीखी थी, ताकि वो खुद को फिट और सुरक्षित रख सके। पूजा ने 2009 से अपने टीवी सीरियल की शुरुआत की थी और 2018 से फिल्मो की दुनिया में कदम रखा था।

    पूजा गौर का व्यवसायिक जीवन

    पूजा गौर ने अपने टीवी करियर की शुरुआत 2009 में इमेजिन टीवी के सीरियल ‘कितनी मोहब्बत है’ से की थी। इन्होने इस सीरियल में ‘पूर्वी’ का सहायक किरदार अभिनय किया था। इनके इस किरदार को लोगो ने बहुत पसंद किया था। इस सीरियल के मुख्य किरदार करन कुंद्रा और कृतिका शर्मा थे। यह सीरियल इमेजिन टीवी पर जनवरी 2009 में शुरू हुआ था और ख़त्म नवंबर 2010 में हुआ था।

    इस सीरियल के बाद पूजा ने उसी साल कलर्स के शो ‘कोई आने को है’ में एक बार फिर सहायक का किरदार दर्शाया था। पूजा के इस किरदार का नाम भी ‘पूजा’ ही था। 2009 में पूजा गौर ने अपना मुख्य किरदार अभिनय करना शुरू किया था।

    2009 में पूजा ने स्टार प्लस के सीरियल ‘मन की आवाज़ प्रतिज्ञा’ में मुख्य किरदार को दर्शाया था। इस सीरियल में पूजा के किरदार का नाम ‘प्रतिज्ञा’ था। इस सीरियल को स्टार प्लस पर दिसंबर 2009 से अक्टूबर 2012 तक दर्शाया गया था। इस सीरियल में पूजा के साथ अरहान बहल ने मुख्य किरदार को निभाया था। पूजा अपने इसी किरदार की वजह से रात रातो लोकप्रिय हो गई थी और इसी के साथ उन्हें कई सारे अवार्ड्स शोज में नॉमिनेट भी किया गया था।

    अगर एपिसोड की बात करे तो इस सीरियल के कुल 767 एपिसोड को टीवी पर दर्शाया गया था। इस सीरियल में काम करने के दौरान पूजा को अतिथि के रूप में कई और सीरियल में भी देखा गया था। पूजा को ‘सपने बाबुल के…. बिदाई’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है?’, ‘मायके से बंधी डोर’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूँ?’, ‘दिया और बांती हम’, इत्यादि सीरियल में देखा गया था।

    2015 में एक बार फिर पूजा गौर ने मुख्य किरदार को दर्शाया था। सीरियल का नाम ‘एक नई उम्मीद – रोशनी’ था, जिसमे पूजा ने ‘रोशनी’ का किरदार ही दर्शाया था। इस सीरियल को लाइफ ओके पर जून 2015 से नवंबर 2015 तक ही दर्शाया गया था। इस सीरियल के कुल 90 एपिसोड ही टीवी पर दर्शाए गए थे।

    पूजा ने लाइफ ओके के सीरियल ‘एक थी नाइका’ में ‘अन्या’ का किरदार अभिनय किया था और साथ की बिंदास के शो ‘यह है आशिकी में ‘पाखी’ का किरदार और सीरियल ‘प्यार तूने क्या किया’ में ‘सुमोना’ का किरदार भी अभिनय किया था। इनके अलावा पूजा ने 2013 में स्टार प्लस के शो ‘लाखो में एक’ को होस्ट किया था। 2013 से 2015 तक स्टार भारत के शो ‘सावधान इंडिया’ को भी पूजा गोर होस्ट कर चुकी हैं।

    2014 में पूजा ने कलर्स के स्टंट रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर – खतरों के खिलाडी’ में भी भाग लिया था। शो में वो कुछ ज़्यादा अच्छा नहीं कर पाई थी इसलिए पहले ही एलिमिनेशन में वो शो से बाहर हो गई थी।

    पूजा गौर ने 2018 में आई फिल्म ‘केदारनाथ’ से अपने फिल्मो का सफर शुरू कर दिया है। इस सीरियल में पूजा के किरदार का नाम ‘विद्या मुंशी’ था। इस फिल्म के मुख्य किरदार को सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान दर्शा रहे थे। इस फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर थे। 2019 में पूजा गौर एकता कपूर के वेब सीरीज ‘द वर्डिक्ट – स्टेट वर्सेज नानावती’ में ‘विद्या मुंशी’ का किरदार अभिनय करती हुई दिखाई देंगी। यह सीरीज एएलटी बालाजी में दर्शाया जायगा।

    पूजा गौर द्वारा अभिनय किए गए सीरियल, शोज और उनके किरदार

    • 2009, इमेजिन टीवी के सीरियल ‘कितनी मोहब्बत है’ में ‘पूर्वी सलिल मित्तल’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2009, कलर्स टीवी के सीरियल ‘कोई आने को है’ में ‘पूजा’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2009 – 2012 में स्टार प्लस के सीरियल ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ में ‘प्रतिज्ञा कृष्णा सिंह’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2012, स्टार प्लस के शो ‘लाखों में एक’ को होस्ट किया था।
    • 2013, लाइफ ओके के सीरियल ‘एक थी नाइका’ में ‘अन्या’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2013, बिंदास के सीरियल ‘यह है आशिकी’ में ‘पाखी’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2013 – 2015, स्टार भारत के सीरियल ‘सावधान इंडिया’ में होस्ट का काम किया था।
    • 2014, कलर्स टीवी के रियलिटी स्टंट रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर : खतरों के खिलाडी’ में कंटेस्टेंट के रूप में भ लिया था।
    • 2014 – 2015, सोनी टीवी के सीरियल ‘बॉक्स क्रिकेट लीग सीजन 1’ में अहमदाबाद की टीम की प्लेयर रही थी।
    • 2015, लाइफ ओके के सीरियल ‘एक नई उम्मीद – रोशनी’ में ‘रोशनी’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2016, ज़िंग के सीरियल ‘प्यार तूने क्या किया’ में ‘सुमोना’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2019, कलर्स के शो ‘किचन चैंपियन सीजन 5’ में भाग लिया था।
    • 2019, एएलटी बालाजी के वेब सीरीज ‘द वर्डिक्ट – स्टेट वर्सेज नानावती’ में ‘विद्या मुंशी’ का किरदार अभिनय करेंगी।

    पूजा गौर द्वारा अभिनय किए गए फिल्म और उनके किरदार

    • 2018, हिंदी फिल्म ‘केदारनाथ’ में ‘बृंदा मिश्रा’ का किरदार अभिनय किया था।

    पूजा गौर का निजी जीवन

    पूजा गौर के लव लाइफ की बात करे तो वो 2009 से टीवी सीरियल के अभिनेता ‘राज सिंह अरोड़ा’ को डेट कर रही हैं।पूजा और राज लगभग 10 सालो से एक दूसरे के साथ ही हैं। इन दोनों की मुलाकात सीरियल ‘कोई आने को है’ में हुई थी। उस दौरान इन दोनों के बीच अछि दोस्ती हो गयी थी और बाद में दोनों ने दोस्ती को प्यार में बदल दिया था।

    फिलहाल पूजा और राज एक दूसरे के साथ बहुत खुश है और उम्मीद है जल्द ही वो दोनों शादी भी करने वाले हैं। पूजा को घूमना और फोटो खिचवाना बहुत पसंद हैं। पूजा ने अपने पहले ही मुख्य किरदार को दर्शाने के बाद इतनी ज़्यादा लोकप्रियता पाई है की उन्होंने अपना नाम सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों की लिस्ट में दर्ज कर लिया है।

    उनके आने वाले वेब सीरीज का इंतज़ार उनके सभी फैंस दिल और जान से कर रहे हैं।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *