Tue. Dec 24th, 2024
    इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल

    आपको बता दें इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल (आईसीसी) ने हाल हीं में टेस्ट रैंकिंग्स जारी की हैं, जिसमें काफी फेर-बदल देखने को मिला है, सिवाए नंबर एक के स्थान पर जहां काफी समय से ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने अपना परचम लहरा रखा है। भारत के टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा ने नंबर 2 के स्थान के साथ अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग (888) हांसिल की है, उनके ठीक कुछ स्थान पीछे ही भारतीय कप्तान विराट कोहली भी 5वें स्थान पर काबिज़ है। दरसअल, भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज से भारतीय खिलाडियों को आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग्स में काफी फयदा हुआ है।

    सीरीज के शुरुवाती दो टेस्ट मैचों में ही एक शतक और एक दोहरा शतक जड़कर विराट कोहली ने कई कीर्तिमान स्थापित कर दिए है, परन्तु इसके बावजूद भी आईसीसी की रैंकिंग्स में उन्हें ज्यादा लाभ नहीं मिल पाया है, वे अभी भी 5वें स्थान पर ही बने हुए है, पर हां उनके साथी खिलाड़ी पुजारा दो स्थान चढ़कर नंबर 4 से 2 तक पहुंच गए हैं। टेस्ट टीम में काफी समय बाद वापसी कर रहे रोहित शर्मा ने भी शतक जड़ सात पायदान की छलांग लगा ली है और वह 46वें स्थान पर आ गए है।

    वहीं गेंदबाज़ी की बात करे तो रविंद्र जडेजा दूसरे स्थान पर हैं, आर अश्विन ने चौथे स्थान पर नौ अंक की बढत ले ली है, वह नंबर एक रैकिंग वाले जेम्स एंडरसन से 42 अंक पीछे हैं, वहीं भुवनेश्वर कुमार 28वें और ईशांत शर्मा 30वें स्थान पर हैं। आलराउंडर्स की रैकिंग में अश्विन तीसरे स्थान पर है और रविंद्र जाडेजा दूसरे स्थान पर है, जबकि बांग्लादेश के शाकिब अल हसन शीर्ष पर बने हुए हैं।