बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स मे बुधवार को भारतीय टीम की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने अपना पहला मैच जीतकर इस टूर्नामेंट का आगाज बहुत शानदार तरीके से किया, वही ग्रुप-बी मे भारत के समीर वर्मा को अपने पहले मुकाबले मे हार का सामना करना पड़ा।
पीवी सिंधु ने अपने पहले मैच मे डिफेंडिंग चैंपियन जापान की यामागुची को शुरुआती दो सेट मे 24-22, 21-15 से मात देकर टूर्नामेंट मे पहली जीत हासिल की, लेकिन समीर वर्मा को विश्व के नंबर एक खिलाड़ी केंटो मोमोता से हार का सामना करना पड़ा और वह अपने शुरुआती दो सेट 18-21 और 6-21 से हार गए।
सिंधु अपने पहले सेट मे यामागुची से बहुत पीछे चल रही थी और एक वक्त जापान की यामागुची 11-6 और 18-12 से आगे थी, लेकिन फिर भी सिंधु ने इस मैच मे हार नही मानी और धीरे-धीरे करके गति मे आना शुरु किया और स्कोर को 19-19 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया, उसके बाद सिंधु ने दो गेम प्वाइंट बचाए और एक बार वह 21-20 पर बची और एक बार 21-22 पर लेकिन उसके बाद सिंधु ने पहले सेट को 24-22 से अपने नाम किया।
दूसरे सेट मे जापान की यामागुची बहुत रक्षात्मक दिखी और सिंधु को गेम मे आसानी से नियंत्रण बनाने दिया औऱ एक वक्त स्कोर 10-11 था लेकिन उसके बाद सिंधु ने लगातार 8 प्वाइंट हासिल किए और मैच को 18-11 पर लाकर खड़ा कर दिया।
“मैच खत्म होने के बाद सिंधु ने कहा कि पहला मैच जीतना उनकी प्रगति के लिए महत्वपूर्ण था। सिंधु ने कहा मे इस मैच मे जीत हासिल करके बहुत खुश हूं यह हम दोनो के लिए अच्छा था क्योकि यह एक लीग है। उन्होने कहा मुझे वापसी करने और अपने पहले ही मैच मे जीत हासिल करके बहुत खुशी है, उन्होने कहा मैं अपने पहले सेट को लेकर थोड़ी उदास थी लेकिन फिर मैने सेट जीता और चीजे आसान होती गई।”
सिंधु को अपने दूसरे लीग मैच मे तई तजु यिंग से भिड़ना है जो कि गुरुवार को होगा। तई ने भी ग्रुप-ए मे अपने पहले मैच मे झांग को 21-15 और 21-17 से मात दी है। दोनो ग्रुप के शीर्ष खिलाड़ी सीधे सेमीफाइनल मे अपनी जगह बनाएंगे।