Thu. Jan 23rd, 2025
    पीओके नेता

    पाकिस्तान पाक-अधिकृत कश्मीर (पीओके) को खुद का हिस्सा बताता है। जबकि भारत कहता है कि पीओके पर उसका अधिकार है। अब पीओके नेता ने पाकिस्तान पर पीओके को लेकर जमकर निशाना साधा है।

    पीओके के नेता तौकीर गिलानी ने शनिवार को कहा कि यह कहां पर लिखा हुआ है कि कश्मीर, पाकिस्तान का हिस्सा है? गिलानी ने कश्मीर को लेकर बयान दिया कि वो पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है।

    तौकीर ने इसे पाकिस्तान की मुस्लिम कॉन्फ्रेंस का प्रोपेगेंडा बताया है, जिसकी कोई बुनियाद नहीं है। उन्होंने कहा हमारे बाथरूम पर भी यही लोग लिखकर जाते हैं कि कश्मीर बनेगा पाकिस्तान। इस पर गिलानी ने कड़ा ऐतराज जताया है। कश्मीर सीमा को लेकर चल रहे विवाद को तौकीर गिलानी ने बकवास करार दिया है।

    पाकिस्तान सरकार ने की कश्मीरी नेताओं की हत्या

    तौकीर गिलानी ने आगे कहा कि टेलीविजन पर पाकिस्तानी लोग हमे विश्वासघाती कहते है लेकिन हम पाकिस्तानी नमक को 20 रूपये किलो में खरीदते है। इतने महंगे नमक को पाकिस्तान द्वारा पीओके में ही बेचा जाता है क्योंकि वहां पर इसके खरीददार नहीं है।

    इसके अलावा गिलानी ने कहा कि तुम पाकिस्तानी लोग हमारा (पीओके) का पानी पीते हो। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की आतंकवादी एजेंसियों ने वरिष्ठ कश्मीरी अलगाववादियों के नेताओं की हत्या की साजिश रची।

    पाकिस्तान मीरवाइज उमर फारूक और सज्जाद लोन के पिता की हत्या के पीछे भी इन्ही पाकिस्तानी एजेंसियों का हाथ था।

    गौरतलब है कि पीओके को आजाद करने को लेकर पिछले कुछ समयों से पाकिस्तान में पुरजोर मांग उठने लगी है। लोगों का आरोप है कि पाकिस्तानी सरकार पीओक के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार करती है।