Sun. Jan 19th, 2025
    नीलम घाटीAn earthquake survivor crosses a destroyed bridge over the Neelum River in the Neelum Valley near Muzaffarabad in Pakistan-administered Kashmir December 7, 2005. Kashmiri truck drivers carrying relief goods fear driving on the dangerous road into the Neelum Valley, which was cut until early last month. REUTERS/Goran Tomasevic

    पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सोमवार को बाढ़ से करीब 23 लोगो की मौत हो गयी है। इस इलाके से दर्ज़नो लोगो के गायब होने का आशंका है। मध्यरात्री में मशहूर जैम अश्पर ग्लेशियर में विघातक बाढ़ से दर्ज़नो लोगो के लापता होने की खबर है।

    राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की थी और कहा कि इस संख्या में मजीद इजाफा होने की सम्भावना है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, 150 से अधिक लास्वा इलाके की घाटी में बसे घर और विभिन्न ढाँचे पूरी तरह तबाह हो गए हैं।

    कई लोग अपने घरो में कैद हो गए हैं। लोगो को बचाने के लिए कई बचाव अभियानों का आयोजन किया गया है। यह साल 2015 में ग्लेशियल लेक आउटबर्स्ट फ्लड हैं। साल 2015 में तीन लोगो की मौत हो गयी थी और करीब 25000 से अधिक लोग इससे प्रभावित हुए थे।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *