पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री इमरान खान ने सोमवार को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मीरपुर जिले में भूकंप से प्रभावित इलाको का दौरा करेंगे। वह दो दिनों तक पीओके में रहेंगे और मंगलवार को इससे करीबी इलाको का जायजा लेंगे। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान को बचाव राहत और विस्थापन अभियानों और नुकसान के बाबत सभी जानकारी मुहैया की जाएँगी।
बीते हफ्ते पीओके और इससे सटे इलाके में दो दफा भूकंप आया था। मीरपुर के डिविजनल कमिश्नर चौधरी मुहम्मद तैयब ने कहा कि “पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के मीरपुर और झेलम में 40 लोगो की मौत हो गयी है और 680 लोग बुरु तरह जख्मी है।”
तैयब ने कहा कि “शुरूआती रिपोर्ट्स के अनुसार 450 पक्के मकान और 1200 कच्चे मकान ध्वस्त हो गए हैं। इसके आलावा 6660 सीमेंट के मकान और 500 कच्चे मकानों को नुकसान पंहुचा है। इस प्राकृतिक आपदा से करीब 140 स्कूल की ईमारत और 200 वाहन भी नष्ट हुए हैं।
इस आपदा के वक्त इमरान खान संयुक्त राष्ट्र के 74 वें सत्र में मौजूद थे। पाकितानी प्रधानमन्त्री ने शुक्रवार को इसाप्दा में मृत लोगो के परिवारों के लिए पांच लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है। हालाँकि जख्मियो के लिए अभी किसी मुआवजे का ऐलान नहीं किया गया है।
सरकार ने संपत्ति के नुकसान के आंकड़ो को जुटाने के लिए 22 टीमो को तैनात किया है जिसमे 107 अधिकारी शामिल है। वे आगामी 10 दिनों में इसकी रिपोर्ट तैयार कर सरकार के सुपुर्द कर देंगे।