Mon. Jan 13th, 2025
    पीएम ने विपक्ष को दी सलाह

    बाघा बार्डर पर वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान के स्वागत के हलचल के बीच पीएम मोदी ने शुक्रवार को विपक्ष के बयानों पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि, विपक्ष के बयानों से पाकिस्तान को मदद मिल रही हैं। इन बयानों के आधार पर पाक भारत को नुकसान पहुंचा रहा है, कमजोर कर रहा है।

    तमिलनाडू में मोदी ने रैली के दौरान कहा कि,”मोदी आएगा और जाएगा, लेकिन देश हमेशा रहेगा। अपने राजनीतिक फायदे के लिए विपक्ष देश को कमजोर न बनाए। हम पहले भारतीय है। राजनीति बाद में देश पहले है। ऐसे समय में हम सभी को एकजुट होकर एक बोल बोलने चाहिए क्योंकि यह देश की सुरक्षा का मामला है। पूरे देश को विंग कमांडर अभिनंदन पर गर्व होना चाहिए।”

    भारतीय वायुसेना के हवाई सर्जिकल स्ट्राइक पर पीएम मोदी ने कहा कि, देश के सुरक्षा विभागों ने एकबार फिर अपना जौहर दिखाया है। उन्होंने साबित किया है कि भारत की सेना कितनी ताकतवार है। देशवासियों ने सेना को जो प्यार दिया वह अद्भुत है। अफसोस तो यह है कि कुछ लोग मोदी से इतनी नफरत करने लगे हैं कि वे देश से भी नफरत करने को उतारु हो गए हैं।

    उन्होंने यह भी कहा कि, यह बेहद शर्मनाक है कि हमारे यहां के विपक्षी नेताओं के बोल, उनकी बातें पाक संसद, मीडिया व रेडियो पर दिखाए जाते हैं। यह दिखाया जाता है कि भारत एकुजट नहीं है। समझ नहीं आता कि विपक्ष सैन्य बलों के साथ खड़ा है या उनके विपक्ष में।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *