शहीद भगत सिंह की 111वीं जयंती पर नरेंद्र मोदी और राहुल गाँधी सहित देश के सभी दल के नेताओ और कलाकारों ने श्रद्धांजलि दी है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है साहसी शहीद भगत सिंह की जयंती पर में उन्हें नमन करता हूं। उनकी महानता और आदरणीय साहस भारत की पीढ़ियों की प्रेरित करता है।
I bow to the brave Shaheed Bhagat Singh on his Jayanti. His greatness and exemplary courage inspires generations of Indians.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 28, 2017
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने ट्वीट कर लिखा शहीद भगत सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि उनका अदम्य साहस और बलिदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।
My tributes to #ShaheedBhagatSingh on his birth anniversary. His valour and sacrifice will continue to inspire generations
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 28, 2017
केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट किया महान क्रन्तिकारी भगत सिंह को आज उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। राष्ट्र उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी भुला नहीं पायेगा।
Tributes to #ShaheedBhagatSingh ji, great revolutionary on his birth anniversary.The nation will never forget his supreme sacrifice
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) September 28, 2017
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह जी को तहे दिल से श्रद्धांजलि। राष्ट्र उनके बलिदान को हमेशा याद रखेगा।
Sincere & heartfelt tributes to great revolutionary #ShaheedBhagatSingh Ji on his birth anniversary.Nation wil remembr his supreme sacrifice
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 28, 2017
कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया है माँ भर्ती के सच्चे सपूत, अमर बलिदानी शहीद भगत सिंह की जयंती पर नमन।
माँ भारती के सच्चे सपूत, अमर बलिदानी शहीद भगत सिंह की जयन्ती पर नमन!
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) September 28, 2017