Mon. Jan 13th, 2025

    मोनाको के प्रिंस अल्बर्ट द्वितीय भारत की पहली आधिकारिक यात्रा पर है और इस दौरान उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनो ने कई मसलों पर द्विपक्षीय मामलों पर बातचीत की और इनमे प्रमुख नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र और जलवायु परिवर्तन का मुद्दा था। सोमवार को सो दिवसीय यात्रा के लिए प्रिंस अल्बर्ट सोमवार को नई दिल्ली पंहुचे। उन्होंने हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी से मुलाकात की थी।

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि अल्बर्ट द्वितीय और पीएम मोदी के मध्य नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत और जलवायु परिवर्तन में सहयोग को बढ़ाने के बाबत बातचीत हुई थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि साल 2007 में मोनाको और भारत के बीच राजनयिक संबंध स्थापित हुए थे और दोनो मुल्कों की मित्रता काफी पुरानी है।

    रवीश कुमार ने बताया कि इसके अलावा सुषमा स्वराज ने भी प्रिंस अल्बर्ट से मुलाकात की थी। इसमे पर्यावरण, नवीकरणीय ऊर्जा और भारत मे निवेश, स्मार्ट सिटी, पर्यटन और लोगों के बीच संवाद को बढ़ाने के बाबत बातचीत हुई थी। उन्होंने दोस्ती और भरोसे को बढ़ाया। रवीश कुमार ने कहा कि प्रिंस अल्बर्ट राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेंगे। वह 10 फरवरी को मुल्क लौट जाएंगे।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *