Sun. Jan 19th, 2025
    पाकिस्तान का बलूचिस्तान प्रांत

    पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में तैनात सीमान्त जवानों ने आरोप लगाया है कि दुश्मन देश ब्लूचिस्तान प्रांत में हिंसा फ़ैलाने की योजना बना रहे हैं। पाकिस्तान ख़बरों के मुताबिक सीमांत सेना के प्रमुख मेजर जनरल नदीम अंजुम ने सीनेट में कहा कि दुश्मनों का यह कदम संयुक्त राष्ट्र से ब्लूचिस्तान को स्वतंत्र राज्य घोषित करवाने के लिए है।

    इंस्पेक्टर जनरल ने कहा कि ब्लूचिस्तान प्रांत में पाकिस्तानी विभाग कई विकास कार्य करा रहा है। उन्होंने कहा कि विदेशी मीडिया हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों के लिए ब्लूचिस्तान का इस्तेमाल करता है और फिर ब्लूचिस्तान में आतंक होने का दावा करता है।

    ब्लूचिस्तान के हालात की बराबरी लीबिया और यमन से करने के बाबत इंस्पेक्टर जनरल ने कहा कि यह ब्लूचिस्तान के हालातों को बिगाड़ने का प्रयास है और इससे पूर्व प्रांत के कुछ ही हिस्सों में तनाव था। सीनेट पैनल के अध्यक्ष रहमान मालिक ने इस अवसर को प्रधानमंत्री मोदी और भारत की आलोचना करने के लिए इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा कि भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी रॉ और अफगान ख़ुफ़िया विभाग ब्लूचिस्तान में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है।

    रहमान मालिक ने कहा कि पीएम मोदी ने खुद ब्लूचिस्तान में भारतीय सरकार की दखलंदाजी की बात कबूली थी।हालांकि प्रांत में भारत कोई हस्तक्षेप नहीं कर रहा है बल्कि सीपीईसी परियोजना का विरोध कर रहा है।

    हाल ही में बलोच नागरिकों ने संयुक्त राष्ट्र के बाहर प्रदर्शन किया था, उन्होंने ब्लूचिस्तान की आज़ादी की मांग की थी। मानव अधिकार परिषद् की 37 वीं बैठक के इतर बलोच कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के अत्याचारों से मुक्ति की मांग की थी। ख़बरों के मुताबिक बलोच के महिला,पुरुष और बच्चे सभी इस प्रदर्शन में शामिल हुए थे।

    ख़बरों के मुताबिक पाकिस्तान की सीनेट में ब्लूचिस्तान के सैनिको के हथियारों के बजट को बढाने की बात की थी। साथ ही सैनिकों को आधुनिक तकनीक के हथियार और विमान देने की मांग रखी गयी थी।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *