Mon. Sep 30th, 2024
    प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी

    प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी रविवार ओ अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कई परियोजनाओं का उद्धघाटन करेंगे। वह शनिवार शाम को पोर्ट ब्लयेर पंहुचेंगे और रविवार को निकोबार में स्थित सुनामी स्मारक जायेंगे। प्रधानमन्त्री कार्यालय से जारी बयान में बताया गया कि नरेन्द्र मोदी ‘वॉल ऑफ़ लास्ट सोल’ में एक स्मारक की नींव रख, वहां मोमबत्ती जलाएंगे।

    इसके बाद प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी अरोंग में एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का शिलान्यास करेंगे और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कुछ परियोजनाओं की भी शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी शहीदों के स्तंभ पर श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे और फिर शहर के सेलुलर जेल की यात्रा करेंगे।

    पीएम मोदी पोर्ट ब्लयेर के मरीना पार्क में स्थित सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा श्राधांजलि अर्पित करेंगे। नेताजी स्टेडियम में पीएम मोदी एक स्मरणीय पोस्टन स्टाम्प और सिक्के को लांच करेंगे, साथ ही सुभाष चंद्र बोस द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को फहराने की 75 वीं सालगिरह में शामिल होंगे।

    इस द्वीप की इनोवेशन और स्टार्टअप पालिसी का भी घोषणा करेंगे। पेइएम मोदी इसके आलावा 7 मेगावाट के सोलर पॉवर प्लांट, और सौर गाँव का भी उद्धघाटन करेंगे। ख़बरों के मुताबिक नारेंद्द्र मोदी इस यत्र के दौरान कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *