Wed. Jan 22nd, 2025
    जावेद कमर बाजवा

    पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जावेद कमर बाजवा ने पीओके में लाइन ऑफ़ कंट्रोल का दौरा किया और किसी भी संभावित घटना के लिए तैयार रहने को कहा है। हाल ही में पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने भारत को कोई भी कदम न उठाने की चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि “उनका मुल्क हमले के बाद उपयुक्त जवाबदेही की क्षमता रखता है।”

    रावलपिंडी में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान आसिफ गफ्फूर ने कहा कि “हमें उम्मीद है कि आप हमारे साथ गड़बड़ नहीं करोगे।” ऐसा ही संदेश कुछ दिनें पूर्व भारत की तरफ से पाक को भी दिया गया था।

    पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इससे पूर्व सेना को भारत के हमले का निर्णायक और व्यापक जवाब देने के आदेश दिए थे। भारत ने पाकिस्तान से मोस्ट फेर्वड नेशन का दर्जा भी वापस ले लिया है। भारत ने कहा है कि पाक को अलग-थलग करने के लिए हर संभावित कदम उठाएगा।

    आतंकी हमला

    कश्मीर के पुलवामा जिले में पाकिस्तानी समर्थित जैश-ए-मोहम्मद आतंकी समूह में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले कर दिया जिसमे 40 सैनिकों की शहादत की खबर आयी है। गुरुवार को कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी जेईएम ने ली है। इसमें 40 सैनिक शहीद हुए और पांच बुरी तरह जख्मी हुए हैं।

    रिपोर्टों के अनुसार, हमला एक आत्मघाती हमलावर द्वारा किया गया था, जिसने विस्फोटक से भरी कार को सीआरपीएफ की बस में टक्कर मार दी थी। काफिले में 70 से अधिक वाहन और 2,500 से अधिक कर्मी थे। हमला तीन साल में सबसे बड़ा हमला है। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी समूह ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है।

    इमरान खान ने कहा कि “पाकिस्तान पर हमला ‘अटैक पाकिस्तान’ चुनावों के मद्देनज़र किया जा रहा है। लेकिन अगर यह सब गंभीर है तो एक बात स्पष्ट है कि, पाकिस्तान बदला लेने की सोचेगा नहीं, प्रतिकार करेगा।” वीडियो सन्देश के जरिये पाक प्रधानमंत्री ने कहा कि “पाकिस्तान के समक्ष इसके आलावा कोई विकल्प नहीं बचता है।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *