Sat. Jan 4th, 2025
    बालाकोट

    पाकिस्तान ने मंगलवार को भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के बयान को खारिज कर दिया है कि इस्लामाबाद ने बालाकोट में आतंकी शिविर को दोबारा सक्रीय कर दिया है। पाकिस्तानी विदेश विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने बयां दिया कि “भारत की भावनाये और कार्रवाई क्षेत्रीय शान्ति और स्थिरता के लिए खतरा है।”

    पाकिस्तानी विदेश विभाग की प्रतिक्रिया रावत के बयान के एक दिन बाद आया है। सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहा कि “पाकिस्तान ने बहुत जल्दी बालाकोट में आतंकवादी शिविरों को दोबारा सक्रीय कर दिया था जिन पर फ़रवरी में बमबारी की गयी थी।”

    पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नए आतंकी लांच पैड्स के बाबत सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “मैं आपको बताना चाहती हूँ, बालाकोट को पाकिस्तान ने बहुत जल्द पुनः सक्रीय कर दिया था। बिल्कुल यह दर्शाता है कि बालाकोट प्रभावित हुआ था, क्षतिग्रस्त और तबाह हुआ था। इसलिए लोगो को वहां से दूर ले जाया गया था।”

    उन्होंने कहा कि “यह रेखांकित करता है कि भारतीय वायु सेना ने बालाकोट में कुछ कार्रवाई की थी और अब वे लोगो को वहां अब वापस ले आये हैं।” इस साल 27 फ़रवरी को वायुसेना ने जैश ए मोहम्मद के आतंकी शिविरों पर बमबारी की थी। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फ़रवरी को फियादीन हमले को अंजाम दिया गया था जिसमे सीआरपीएफ के 40 जवानो की मृत्यु हो गयी थी।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *