Mon. May 6th, 2024

    पाकिस्तान में सिख लड़की का अपहरण किया गया था और उसका इस्लाम में परिवर्तन कर दिया गया था। पाकिस्तान के सिख समुदाय के आला अधिकारियों ने बताया कि युवती को अभी तक उसके परिवार के सुपुर्द नही किया गया है।

    पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव अमीर सिंह ने पीटीआई को बताया कि जगजीत कौर लाहौर के दारुल अमान (आश्रय गृह) में हैं और उन्हें अभी तक उनके माता-पिता के घर वापस नहीं भेजा गया है। उन्होंने कहा कि “हमें नहीं पता कि इस ट्वीट को किसने पोस्ट किया और कौन इसे चला रहा है।”

    उन्होंने पीएसजीपीसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट का जिक्र करते हुए कहा कि जिसके मुताबिक कौर घर लौट आई हैं। सिंह ने कहा कि “मैं पीएसजीपीसी का महासचिव हूं और हमने ट्विटर पर ऐसा कोई बयान जारी नहीं किया है।”

    जगजीत कौर को कथित तौर पर लाहौर से लगभग 80 किलोमीटर दूर ननकाना साहिब में उसके इलाके के मोहम्मद हसन ने पिछले सप्ताह अगवा कर लिया था और उससे शादी कर ली थी।

    सोशल मीडिया पर लड़की के परिवार का एक वीडियो वायरल हो गया है। जिसमे उन्होंने आरोप लगाया कि एक समूह ने उनके घर पर हमला किया और उनकी बहन को जबरन अगवा कर ले गए और इस्लाम कबूल करवाया। भारत ने कहा कि वह पाकिस्तान में अपरहण और इस्लाम कबूलने के मामले को पाकिस्तान के साथ उठाएगें।

    रिपोर्ट्स यह भी थी कि हसन ने कौर को तलाक दे दिया है और अब वह वापस घर जा सकती है। सूत्र के मुताबिक कौर को तलाक देने के लिए हसन पर दबाव बनाया गया और उसके परिवार व रिश्तेदारों को हिरासत में लिया गया था। हसन के वकील नदीम सर्वर ने बताया कि उनके मुवक्किल पर तलाक का बहुत दबाव है। परिवार के पास वापस जाने के लिए कौर ने अदालत में कोई याचिका दायर नही की है।

    गवर्नर सर्वर ने दारुल उलूम में जगजीत के साथ बातचीत की थी और परिवार के समक्ष वापस जाने का आग्रह किया यह लेकिन कौर ने इसे नकार दिया। उसने गवर्नर से कहा कि वह हसन से मोहब्बत करती है और उसने अपनी इच्छा से निकाह किया था।  अगर वह अपने परिवार के वापस लौट जाएगी तो उसे जान का खतरा है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *