Sat. Nov 23rd, 2024

    भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सोमवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर निर्णय लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ सशर्त प्रतिबंध नहीं हो सकता, या तो पाकिस्तान के साथ सभी संबंध तोड़ दिए जाए या तो पाकिस्तान के साथ हर स्तर पर खेले।

    देश में भारी आक्रोश फैल गया है, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के मैच का बहिष्कार करने को कहा है, क्योंकि पाकिस्तान के आंतकी संगठन द्वारा 14 फरवरी को पुलवामा में हुए हमले में हमारे लगभग 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए थे।

    गंभीर ने संवाददाताओ से कहा, ” यह कुछ ऐसा है जिसपर बीसीसीआई को निर्णय लेना चाहिए। इस पर कोई सशर्त प्रतिबंध नही होना चाहिए या तो आपको पाकिस्तान के खिलाफ हर चीज बंद करनी चाहिए या हर रूप से खुला रहना चाहिए। मैं जानता हू की आईसीसी टूर्नामेंट से पाकिस्तान का बहिष्कार करना मुश्किल है। मेरी राय में हमे पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज भी नही खेलनी चाहिए और हमें उनके खिलाफ एशिया कप में खेलना भी बंद करना चाहिए।”

    अगर भारत पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने के बहिष्कार का निर्णय लेता है, तो वह पड़ोसी टीम को मुफ्त के दो अंक देंगे, लेकिन पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि दो अंक गंवाना महत्वपूर्ण नही है और देश में हर कोई 2 अंक गंवाने के लिए तैयार है।

    गंभीर ने कहा, ” पूरा देश मानसिक रूप से पाकिस्तान को दो अंक देने के लिए तैयार है। अगर भारत मैच के बहिष्कार करने का निर्णय लेता है और टीम सेमीफाइनल तक नही पहुंच पाती, तो इसमें कोई भी आम आदमी टीम को दोष नही देगा।

    गंभीर ने आगे कहा, ” मेरी निजी पसंद में मैच का बहिष्कार करना सही होगा। दो अंक ज्यादा महत्वपूर्ण नही है, देश ज्यादा महत्वपूर्ण है। 41 जवानो ने अपनी जान गंवाई है यह बहुत बड़ी बात है। मेरी निजी राय में क्रिकेट खेल से ज्यादा जिंदगी जरूरी है।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *