Mon. Jan 20th, 2025
    भारत और अमेरिका

    पाकिस्तान से भारत और अमेरिका उसकी सरजमीं पर संचालित आतंकी समूहों के खिलाफ निरीक्षित, सार्थक और स्थिर कार्रवाई देखना चाहता हैं। अमेरिकी-भारतीय आतंक रोधी संयुक्त कार्यकारी समूह की बैठक के दौरान दनो देशों ने अंतर्राष्ट्रीय आतंकी संगठनों के खतरे पर अपने विचारो का आदान-प्रदान किया था।

    भारत और अमेरिका की बैठक

    अमेरिकी प्रतिनिधियों के समूह का नेतृत्व स्टेट डिपार्टमेंट कोऑर्डिनेटर फॉर काउंटर टेररिज्म के राजदूत नाथन सेल्स में किया था और भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी मनवीर सिंघवी ने किया था।

    भारत-अमेरिका के संयुक्त बयान के मुताबिक “दोनों पक्षों ने पाकिस्तान द्वारा आतंकियों और आतंकी समूहों के खिलाफ तत्काल सार्थक, स्थिर और निरीक्षित कार्रवाई की जरुरत को रेखांकित किया था। दोनों पक्षों ने आपस में आतंक विरोधी सहयोग पर चर्चा की और दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों के महत्वपूर्ण तत्वों पर करीबी सहयोग जारी रखने पर चर्चा की थी।”

    आतंक के खिलाफ भारत के साथ

    बयान के अनुसार, आतंक के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका का सहयोग भारत सरकार और उसकी जनता के साथ है। इस मुलाकात में सूचना साझा करने और आतंकियों की गतिविधियों पर पाबन्दी लगाने के मुद्दे पर भी बातचीत हुई थी।

    भारत और अमेरिका के अधिकारीयों ने विश्व की सबसे दबाव वाली आतंक विरोधी चुनौतियों से निपटने के प्रयासों को भी रेखांकित किया था। इसमें आतंकी संगठनों की वित्तीय मदद पर रोक, संचालन, इंटरनेट के इस्तेमाल, अभियोग, पुनर्वास और विदेशी आतंकियों की दोबारा वापसी पर भी बातचीत की थी।

    अमेरिका ने आतंकवादियों की वित्तीय मदद के खिलाफ कार्रवाई में भारत की साझेदारी का स्वागत किया है। दोनों पक्षों ने अपनी प्राथमिकताएं और आतंकी समूह व आतंकियों पर प्रतिबंधों के बाबत भी सूचना साझा की है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *