Sun. Jan 5th, 2025
    PAKISTANA boy receives polio vaccine drops outside his family home in Karachi, Pakistan, February 15, 2016. More than 100,000 health workers fanned out across Pakistan on Monday, stepping up a drive to eliminate the polio virus this year from one of its last bastions, despite continuing militant threats to vaccination teams. REUTERS/Akhtar Soomro

    पाकिस्तान में रविवार को पोलियो से पांच बच्चे पोलियो से प्रभावित पाए गए हैं। देश मे पोलियो की बीमारी से इस वर्ष 58 मामले सामने आए हैं। पांच नए मामलों में तीन खैबर पख्तूनख्वा से है और दो सिंध है।

    प्रधानमंत्री ने पुष्टि की कि पांच से अधिक बच्चे पोलियो के वायरस से प्रभावित है। अधिकारी ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा में तीन बच्चियां पेरालाइस्ड हुई है। तीनो में किसी को भी पोलियो का एक भी डोज नही दिया गया है।

    साल 2017 और 2018 के आंकड़ो के मुताबिक इस वर्ष पोलियो के आंकड़ो में काफी वृद्धि हुई है। दक्षिण एशियाई देश में इस साल 58 मामलों की पुष्टि की गई है।जबकि  साल 2017 और 2018 में क्रमशः 12 और 8 मामले सामने आए हैं।

    नए पीड़ितों में सबसे कम उम्र की बच्ची 22 वर्ष की है। यह बेहद फैलने वाली बीमारी हैं लेकिन पोलियो की दवाई से इसे खत्म किया जा सकता है।

    पोलियो के मामले अधिकतर अफगानिस्तान औऱ पाकिस्तान में देखे जा रहे हैं। इसी कर कारण विदेश जाने वालर अन्य राष्ट्रों के नागरिको को सफर से पूर्व इंडिपेंडेंट मोनिटरिंग बोर्ड दवाई दे रहा है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *