पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान चार दिवसीय चीन के दौरे पर गए हैं। चीन की ख़बरों के मुताबिक, बीजिंग पाकिस्तान को 6 बिलियन डॉलर की आर्थिक मदद करेगा। गौरतलब है कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के हालात खस्ताहाल है। इमरान खान ने इस यात्रा के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिंगपिंग से मुलाकात की हैं।
सनद हो, हाल ही में पाकिस्तान आर्थिक विपदा से उभरने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के द्वार पर गया था। हालांकि आईएमएफ की निदेशक ने चीन-पाक आर्थिक गलियारे सहित अन्य कर्जों का खुलासा करने की मांग की थी। पाकिस्तान की ख़बरों के मुताबिक पीएम इमरान खान के साथ एक मार्गदर्शक समूह भी चीन के दौरे पर गया है।
पाकिस्तान की रिपोर्ट की अनुसार चीन 6 बिलियन डॉलर की आर्थिक मदद इस्लामाबाद को करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक चीन सीपीईसी परियोजना के लिए 3 बिलियन डॉलर के साथ ही 1.5 बिलियन डॉलर के कर्ज का ऑफर भी पाकिस्तान को देगा। सूत्रों के मुताबिक कर्ज और निवेश को मिलाकर पाकिस्तान को चीन 6 बिलियन डॉलर की मदद करेगा। अलबत्ता अभी बीजिंग की ओर से इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं है।
पाकिस्तान के पीएम खान इससे पूर्व सऊदी अरब के दौरे पर गए थे। सऊदी अरब ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को 6 बिलियन डॉलर की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी। रियाद ने ऐलान किया था कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए 3 बिलियन डॉलर की रकम की तेल में रियायत बरतेंगे, जबकि शेष 3 बिलियन डॉलर का पैकेज दिया जायेगा।
पाकिस्तान के वित्त मंत्री असद उमर ने कहा था कि सिर्फ आईएमएफ से लोन लेने की बजाये उनकी रणनीति विभिन्न स्त्रोतों से रकम एकत्रित करने की है। चीन की यात्रा के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चीनी राष्ट्रपति से 50 बिलियन डॉलर की सीपीईसी परियोजना और और अन्य द्विपक्षीय समझौते के मसलों पर बातचीत करेंगे।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के चीनी दौरे से दोनों राष्ट्रों को द्विपक्षीय समझौतों के एक नए अध्याय को शुरु करने का मौका मिलेगा।

