Thu. Dec 19th, 2024
    पाकिस्तान पर हमले का आरोप

    अफगानिस्तान ने एक दिन पूर्व ही पाकिस्तान पर कंधार हमले को अंजाम देने का आरोप लगाया था इस्लामाबाद ने शुक्रवार को पलटवार करते हुए कहा कि “यहाँ आरोप बेबुनियाद है।”

    पाक पर आतंक का आरोप

    पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ट्वीट कर कहा कि “अफगानिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के बेबुनियादी आरोपों को पाकिस्तान खारिज करता है। सार्वजानिक तौर पर आरोप लगाने का खेल दोनों देशों के नेतृत्व की आपसी समझ की रूह के उलट है, करीबी सहयोग से सम्बंधित विभागों के बीच इस मामले को सुलझाना चाहिए।”

    शुक्रवार को किये हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली थी और इसमें 12 लोगो की मौत हुई थी। पाकिस्तान ने इस हमले की आलोचना की थी और कहा कि “उन्हें उम्मीद है कि दोनों पक्ष अफगानिस्तान और क्षेत्र में शान्ति कायम करने के लिए रचनात्मक कार्य करना जारी रखेंगे।”

    शुक्रवार को बयान में राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय ने कहा कि “इस हमले की साजिश को पाकिस्तान के बलूचिस्तान के चमन में रचा गया था।” टोलो न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में 100 से अधिक लोग जख्मी हुए थे, जिसमे अधिकतर नागरिक थे।

    स्थानीय अधिकारीयों के मुताबिक, यह हमला गुरूवार को शाम को शुरू हुआ था और कुछ घंटो तक जारी रहा था। हमले के बाद एक चार में विस्फोट हुआ था, इसके साथ ही पांच बंदूकधारी निरंतर गोलीबारी कर रहे थे।

    बयान में बताया कि “इन हमलावरों का नेतृत्व मुल्ला आगा कर रहा था। इस तरीके के हमले जारी शान्ति प्रयासों को बाधित करने की कोशिश है।” तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी और एनडीएस के बयान को खारिज किया है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *