पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को हिन्दू समुदाय को दीपावली की शुभकामनाएं दी थी। सरकार के अन्य दिग्गज सदस्यों विदेश मंत्री, वित्त मंत्री, सूचना मंत्री सहित अन्य नेताओं ने दीपावली की बधाइयाँ दी थी।
नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर ने हिन्दू सांसदों और हिन्दू समुदाय को इस पावन अवसर की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सांस्कृतिक विविधताओं वाला देश है।
Wishing all our Hindu citizens a happy Diwali.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) November 7, 2018
विपक्षी दल के नेता शाहबाज़ शरीफ ने हिन्दू समुदाय को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि हिन्दू समुदाय भी पाकिस्तान में बराबर के नागरिक है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज़ के अध्यक्ष शरीफ ने कहा कि गैर मुस्लिम समुदाय को संविधान और इस्लाम ने सुरक्षा प्रदान कर रखी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के विकास, निर्माण, रक्षा में अल्पसंख्यक समुदाय एक महत्वपूर्ण किरदार अदा करता है।
Chairman #PPP @BBhuttoZardari extends greetings to Hindu communities all over the world in general and Pakistan particular on the eve of #Diwali festival https://t.co/WzOlOEn2MW
— PPP MNA NA202 Khairpur 1 (@PPPMNA_NA202) November 6, 2018
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए कार्य करती रहेगी। पाकिस्तान पीपल पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने भी विश्व के सभी हिन्दुओं को दीपावली की शुभकामनाएं दी थी। इस पावन मौके पर वाघा बॉर्डर पर स्थित दोनों राष्ट्रों के जवानों ने एक दूसरे को मिठाइयाँ और तोहफे दिए थे।
Happy Diwali to Hindus in Pakistan and around the world, DiWali Symbolises Victory of good over evil, the struggle is continuing … #Diwali
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) November 7, 2018
दशहरा के 21 दिनों बाद दीपों के पर्व का जश्न मनाया जाता है। हिन्दू समुदाय का दीपावली सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार है, यह भगवान राम के 14 सालों के वनवास के बाद अयोध्या लौटने की ख़ुशी में मनाया जाता है। दीपावली का जश्न 10 से अधिक देशों में मनाया जाता है. मलेशिया, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार, सिंगापुर सहित कई देशों में मनाया जाता है।