पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मध्य चल रही अघोषित जंग पर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा कि इस्लामाबाद द्वारा हिंसा को बढ़ावा देने से किसी का फायदा नही होगा। उन्होंने कहा कि दो राष्ट्रों के मध्य जारी अघोषित जंग का अब अंत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब हिंसा का दौर खत्म होना चाहिए और पाकिस्तान को अब तालिबान और अफगान सरकार के मध्य सीधे बातचीत के लिए कार्य करना चाहिए।
वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अशरफ गनी ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ किसी विद्रोह को हम अफगान सरजमीं से पूर्ण होने की इजाजत नही देते हैं। उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान के साथ सहयोग चाहते हैं।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मध्य सामान्य रिश्ता क्या हैं इसके बाबत अशरफ गनी ने बताया कि काबुल सहयोग के क्षेत्र में काफी कुछ दे सकता है। अफगानिस्तान में स्थिरता के बगैर पाकिस्तान मध्य एशिया तक कैसे पहुंचेगा।
अशरफ गनी ने बताया कि जब से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दक्षिण एशिया की रणनीति उजागर की है तबसे मैं दोस्ती के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि मैंने अभी तक पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री से अफगानिस्तान की तालिबान के साथ बातचीत और आतंकवाद से लड़ने के लिए कोई जुझारूपन नही देखा हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश का हित पाकिस्तान के साथ समझौता है और हम एक स्थिर पाकिस्तान चाहते हैं।
अशरफ गनी ने कहा कि तालिबान जीतने की स्थिति में नहीं है और उनको अपने रवैया दिखाने दो। वे इस युद्ध के दौरान मारे फाये बच्चों की माओं को जवाब देंगे। वह उन सभी घायलों और समुदाय को जवाब देंगे को इस जंग से प्रभावित हुए थे। उन्होंने कहा कि उनकी दखलंदाज़ी के कारण अफगानिस्तान की स्वास्थ्य, शिक्षा और सुविधाओं की हालत