पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान और बलोचिस्तान में दो एनकाउंटर में पाकिस्तान की सेना के 10 जवान शहीद हो गए हैं। पहली वारदात में छह सैनिको की मौत हो गयी थी जब आतंकवादियों ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा से उत्तर वजीरिस्तान में ओपन फायरिंग की थी।
जबकि फ्रंटियर कॉर्प्स बलोचिस्तान ट्रूप्स के चार सैनिको की मौत चरमपंथियों द्वारा ओपन फायरिंग में हुई थी। पाकिस्तान आर्म्ड फाॅर्स के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि “पाक-अफगान सीमा पर चार सैनिको और बलोचिस्तान में चार सैनिक शहीद हुए हैं। इन जवानो ने इलाके में शांति के लिए अपने प्राण त्याग दिए हैं।”
उन्होंने कहा कि “सीमाओं को मजबूत करने के नए प्रयास से आदिवासी इलाको की सुरक्षा में सुधार हुआ है। उग्रवादी सेना इस इलाके को अस्थिर करना चाहती है। उनके प्रयासों को विफल कर दिया जायेगा।”